Sheikhpura: 37वीं सब जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में शेखपुरा जिला की एक खिलाड़ी ने भी जगह बनाने में सफलता पाई है. हैंडबॉल खिलाड़ी सोनम कुमारी ने नेशनल प्रतियोगिता में शामिल होकर जिले को गौरवान्वित कर दिया.
वहीं शेखपुरा के ही खिलाड़ी तथा नेशनल रेफरी बबलू कुमार एवं स्टेट रेफरी मुकेश झा भी इस नेशनल प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में नजर आएंगे. दोनों ने 37वीं सब जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता में मैच रैफरी के रूप में अपनी जगह बना कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए बिहार हैंडबॉल संघ द्वारा दोनों को प्रतिनियुक्ति किया गया है. यह प्रतियोगिता संत जलेश्वर अकादमी बनियापुर सारण छपरा में 13 से 18 दिसंबर 2022 तक होना है.
शेखपुरा जिला हैंडबॉल संघ के सचिव आचार्य गोपाल जी ने बताया कि ये दोनों हैंडबॉल के राष्ट्रीय स्तर के प्रतियोगिता में भी भाग ले चुके है. गौरतलब हो कि शेखपुरा हैंडबॉल टीम को इस मुकाम तक ले जाने में आचार्य गोपाल जी ने काफी मेहनत किया है. उन्होंने कहा कि बहुत ही गर्व महसूस हो रहा कि हमारा मेहनत आज रंग ला रहा है. नेशनल प्रतियोगिता में जगह बनाने वाले महिला खिलाड़ी और दोनों रेफरी को उन्होंने ढेर सारी शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सोनम कुमारी अपने चयन को सही साबित करते हुए बिहार की टीम में बेहतर प्रदर्शन करेगी. बताते चलें कि सोनम कुमारी प्लस टू उच्च विद्यालय बरबीघा की छात्रा है. वह एक प्रसिद्ध चापाकल मिस्त्री टेनी मिस्त्री पुत्री है. कम संसाधनों में भी अपनी प्रतिभा के दम पर राष्ट्रीय स्तर तक सफर करना मामूली बात नहीं होता है. जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष विशाल जी हैंडबॉल संघ के संयुक्त सचिव यशपाल जी और सिनियर खिलाड़ी विकाश और रोहित धर्मेंद्र आदी ने इन खिलाड़ियों को बधाई दी.