Sheikhpura: पिछले दो दिनों से लापता स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के सीएसपी संचालक का जहानाबाद में मंगलवार को शव मिलने से सनसनी मच गई. मृतक की पहचान बरबीघा नगर क्षेत्र के शेरपर गांव निवासी विजय सिंह के 35 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार उर्फ गुड्डू के रूप में किया गया है. मृतक का शव जहानाबाद जिले से बरामद किया गया. परिजनों ने बताया कि युवक की हत्या कर शव को जहानाबाद रेलवे स्टेशन से थोड़ी ही दूर पर पटरी के निकट फेंक दिया गया था.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पैसा बकाया के लेनदेन को लेकर युवक की हत्या की बात सामने आ रही है. हालांकि घटना के बाद बरबीघा में सनसनी मच गया है. पुलिस मामले की पूरी तरह से जांच पड़ताल में जुट गई है. मृतक गुड्डू कुमार नालंदा जिला का सरमेरा थाना अंतर्गत सरमेरा में पिछले कई वर्षों से सीएसपी का संचालन कर रहा था. जानकारी के अनुसार संतोष कुमार उर्फ गुड्डू रविवार को बिहारशरीफ में एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस के एक मीटिंग में शामिल होने की बात कह घर से निकला था. रविवार को ही संध्या 5:00 बजे के आसपास उसका मोबाइल बंद हो गया. काफी देर तक जब युवक से संपर्क नहीं हुआ तब परिवार वालों ने उनका खोजबीन करना शुरू किया. सभी जगह अथक प्रयास के बावजूद भी संतोष कुमार का जब कुछ पता नहीं चला तो सोमवार की संध्या गुमशुदगी की रिपोर्ट बरबीघा थाने में दर्ज कराई गई.
पुलिस के अनुसंधान में युवक का मोबाइल का अंतिम लोकेशन जहानाबाद जिले का मऊ गांव बताया गया. इसके बाद परिवार वाले उस संतोष कुमार का पता लगाने के लिए जहानाबाद निकले. लेकिन इसी दौरान पता चला कि जहानाबाद जीआरपी ने रेलवे ट्रैक के पास एक अज्ञात लाश को बरामद कर उसका पोस्टमार्टम करा कर रखे हुए हैं. परिजनों के जांच पड़ताल में वह लाश संतोष कुमार उर्फ गुड्डू की ही पाई गई. इसके बाद सोमवार की रात्रि में ही परिजन जहानाबाद पहुंचे. कागजी कार्रवाई के बाद लाश को मंगलवार को सुबह लेकर गांव पहुंचे. लाश गांव पहुंचते ही परिवार वालों में चीख-पुकार मच गई. परिवार वालो द्वारा बताया जा रहा है कि सरमेरा के किसी आदमी को 12 लाख रुपया रुपए ब्याज पर संतोष कुमार के द्वारा दिया गया था. इसी पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा था और फिर यह घटना घट गई. वही थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस ने मामले की गहनता से जांच पड़ताल शुरू कर दी है.