बरबीघा:-सीबीएसई से मान्यताप्राप्त जिले के प्रतिष्ठित डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में सोमवार से तीन दिवसीय ‘एनुअल स्पोर्ट्स मीट’ का शुभारंभ रंगारंग कार्यक्रम के साथ किया गया.मौके पर विद्यालय के निदेशक रोहित प्रसाद सिंह, दैनिक जागरण के जिला ब्यूरो चीफ अरुण साथी, जिले में खेल प्रतिस्पर्धाओं के प्रतिनिधि विशाल जी एवम आचार्य
गोपाल जी सहित काफी संख्या में बच्चों के अभिभावकों की भी उपस्थिति रही.एनुअल स्पोर्ट्स मीट का शुभारंभ रोमांचक फ्लैग मार्च और मशाल दौड़ के साथ हुआ.बच्चों को खेल की भावना और नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई.अतिथियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवम बच्चों के द्वारा हवा में गुब्बारे उड़ाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया.इससे पूर्व विद्यालय के निदेशक रोहित प्रसाद सिंह ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ प्रदान कर एवम विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक अरविंद मानव ने उनका सम्मान अंगवस्त्र प्रदान कर किया. विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने ‘एनुअल स्पोर्ट्स मीट‘ के इस ख़ास अवसर पर पूरे विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी.कार्यक्रम में विद्यालय के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकर्षक प्रस्तुति भी की गई.विद्यालय के खेल प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि टैगोर हाउस, टेरेसा हाउस, कलाम हाउस और ध्यानचंद हाउस में बंटे विद्यालय के करीब दो हज़ार बच्चों के बीच तीन दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में जबर्दस्त खेल प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती है. खेल शिक्षक विकास कुमार, खेल समन्वयक विपुल कुमार सहित विद्यालय के सभी शिक्षकों की सक्रियता कार्यक्रम में रही. सोमवार को प्रतियोगिता के पहले दिन के खेल कार्यक्रमों में टेरेसा हाउस सबसे आगे रही. विजेता छात्र-छात्राओं को मेडल देकर सम्मानित भी किया गया.