बरबीघा में चोर-उचक्कों का गैंग सक्रिय, बुजुर्ग महिला को बरगला कर कान की बाली छीनी

Please Share On

Sheikhpura: नगर परिषद का चुनाव संपन्न होने के बाद क्षेत्र में चोरों उचक्कों का गैंग फिर से सक्रिय हो गया है. बाइक चोरी के साथ-साथ भोले भाले लोगों को शिकार बना कर लगातार उन्हें लूटा जा रहा है. गुरुवार को भी बरबीघा नगर क्षेत्र के फैजाबाद रोड में एक बुजुर्ग महिला को बरगला कर उनके कान के दोनों बाली छीन ली गई.

जब तक महिला शोर मचाती तब तक उचक्के बाइक से भाग निकले. पीड़ित महिला की पहचान कोतरा गांव निवासी सिया महतो की पत्नी श्याम सुंदरी देवी के रूप में किया गया है. पीड़िता ने बताया कि एक युवक उसके पास आया और पहले उसकी बेटी के बारे में हालचाल पूछा. फिर कहा कि आपके कान के बाली के डिजाइन के जैसा ही हमें भी अपने मां के लिए कान की बाली बनाना है. आप हमें कान की बाली दीजिए सुनार को डिजाइन दिखा कर फिर आपको वापस कर देंगे. बुजुर्ग महिला भी उचक्के की बात में आ गई और कान के दोनों वाली निकाल कर उसके हाथ पर रख दिया. हाथ में कान की बाली लेते ही उचक्का ने बाइक स्टार्ट कर वहां से भाग निकला. इसके बाद महिला ने जब शोर मचाना शुरू किया तो आसपास के लोग वहां इकट्ठे हो गए.



घटना के बाद महिला द्वारा इसकी शिकायत पर मिशन ओपी थाने में भी की गई है. बताते चलें कि इससे पहले भी इस तरह की कई घटनाएं बरबीघा में हो चुकी है. इस तरह के कान की बाली छीनने वाले गैंग के दो सदस्यों को कुछ महीना पहले बरबीघा पुलिस ने पकड़ कर जेल भी भेजा है. इसके बावजूद क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है. स्थानीय लोगों ने बताया कि एक महीना पहले भी फैजाबाद रोड में ही इसी तरह की घटना को अंजाम दिया गया था. हालांकि उस समय भागने के क्रम में उच्चके को लोगों ने पकड़ कर जमकर पिटाई कर दी थी. लेकिन माफी मांगने के बाद लोगों द्वारा उसे छोड़ देने के बाद यह मामला पुलिस तक नहीं पहुंच पाया था.

Please Share On