Sheikhpura: उच्च विद्यालय रामरायपुर के एचएम के खिलाफ बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष ग्रामीण शेखपुरा कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां डीएम सावन कुमार से शिकायत दर्ज कराई. इस संबंध में जानकारी देते हुए ग्रामीण महिलाओं ने बताया कि रामरायपुर एचएम रीना रानी साह का यहां से तबादला दूसरा जगह कर दिया गया है फिर भी वह सरकारी आदेश का उल्लंघन करते हुए यही डटी हुई है.
मनमाने ढंग से कई ग्रामीणों पर झूठा मामला दर्ज करा कर उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की कोशिश की जा रही है. जिसके बाद ग्रामीणों ने एसपी को भी ज्ञापन सौंपा और मामले की जांच कर निर्देशों लोगों का नाम केस से हटाने की मांग की है. उक्त एचएम के द्वारा सरकारी आदेश का पालन नहीं हो रहा है. जिसके खिलाफ ग्रामीणों ने डीएम से एचएम को बर्खास्त करने की मांग की है.
ग्रामीणों ने बताया कि उक्त महिला एचएम रीना रानी साह के द्वारा स्कूल में पढ़ाई व्यवस्था पूरी तरह से चौपट कर दिया गया है. बच्चों को मिलने वाली व्यवस्था भी उन्हें नहीं मिल पा रही है. ग्रामीण विरोध करते हैं तो झूठे मुकदमे में ग्रामीणों को फंसा देने की कोशिश की जाती रही है. जिसके खिलाफ ग्रामीणों में काफी आक्रोश से सभी ग्रामीणों ने डीएम से मिलकर एचएम को बर्खास्त करने की मांग की है.