बरबीघा:-ठंड का मौसम बढ़ते ही एक बार फिर से बरबीघा शहर में चोरी की घटनाएं बढ़ने लगी है. अज्ञात चोरों द्वारा लगातार दुकानदारों को निशाना बनाया जा रहा है.गुरुवार की रात्रि भी नगर क्षेत्र के श्री बाबू चौक के पास मुख्य सड़क पर स्थित एक दवा दुकान सिद्धिविनायक मेडिकल स्टोर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.चोरी की इस घटना में
दुकानदार को नगदी समेत लगभग एक लाख रुपये का नुकसान हो गया. मामले को लेकर पीड़ित दुकानदार राहुल कुमार के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.घटना का जायजा लेने के लिए खुद दुकान पर बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त भी दल बल के साथ पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि मामले को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया है. दुकानदार के अनुसार अज्ञात चोरों ने करकट तोड़कर दुकान के अंदर पहले प्रवेश किया. इसके बाद दुकान के गल्ले में रखा हुआ लगभग ₹52000 नगद, दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क, हॉर्लिक्स, चवनप्राश कंडोम, सहित अन्य प्रकार के जरूरी सामानों की चोरी कर ली गई. बताते चलें कि पिछले महीने ही नगर क्षेत्र के पोस्ट ऑफिस के पास स्थित किराना दुकान का मुख्य दरवाजा तोड़कर भी लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था. गुरुवार को दोपहर में भी बाइक चोरी के साथ-साथ एक महिला के कान से सोने की बाली छीन ली गई थी. इन तमाम घटनाओं के बाद लोगों ने पुलिस के गश्ती के साथ-साथ प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करने शुरू कर दिए हैं.दो वर्ष पूर्व भी शहर में एक साथ लगभग तीन दर्जन दुकानो और घरों में चोरियां हुई थी. उस समय भी ठंड के मौसम में हुई अधिकांश चोरी के मामलों में पुलिस के हाथ खाली रहे थे. एक बार फिर से शहर में बढ़ती चोरी की घटनाओं ने सर वासियों की नींदे हराम करनी शुरू कर दी है