व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर निर्मला देवी की 96 वोट से जीत..दिसंबर में ही समर्थकों ने मना दिया होली और दिवाली

Please Share On

Barbigha:- जिला प्रशासन के सहयोग से शनिवार को बरबीघा व्यापार मंडल का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. शनिवार को बैलट पेपर के माध्यम से 451 मतदाताओ ने दोनो प्रत्याशियों निर्मला देवी और महेश प्रसाद सिंह के लिए मतदान किया था. सुबह 9:00 बजे शुरू हुआ मतदान संध्या 4:30 बजे तक चलता रहा. शाम में वोटों की गिनती होने के

पश्चात निर्मला देवी ने एक बार फिर से विजेता घोषित किया. निर्मला देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी महेश प्रसाद सिंह को 96 वोटों के अंतर से हरा कर दूसरी बार व्यापार मंडल अध्यक्ष बनने का गौरव प्राप्त किया. निर्मला देवी को कुल 172 वोट जबकि उनके प्रतिद्वंदी महेश प्रताप सिंह को मात्र 76 वोट प्राप्त हुआ. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह ने बताया कि व्यापार मंडल के आठ कार्यकारिणी सदस्य पहले ही निर्विरोध निर्वाचित हो चुके है. निर्मला देवी के जीत पर मुखिया पति सुधीर, मंटू सिंह, प्रदीप सिंह,सतीशबालाजी सिंह, सुरेश प्रसाद सिंह, पुनेसरा के विजय सिंह,बालेश्वर साव,सहित अन्य लोगों ने जीत की बधाई दी है. बताते चलें कि इस बार के व्यापार मंडल के चुनाव में गुटबाजी की खबरें लगातार अंदर खाने से निकलकर सामने आ रही थी. ऐसा माना जा रहा था कि महेश प्रसाद सिंह को मोहरा बनाकर बरबीघा विधायक के बेहद करीबी माने जाने वाले एक व्यक्ति के द्वारा खड़ा करवाया गया था. लेकिन एक बार फिर से किसानों और मतदाताओं के भरोसे पर खरा उतरते हुए बृजेश कुमार उर्फ नागी सिंह और उसकी पत्नी ने इस बार जीत का हैट्रिक लगा दिया. बताते चलें कि निर्मला देवी जहां लगातार दूसरी बार व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर



जीत के बाद प्रमाण पत्र लेती निर्मला देवी

चुनाव जीती वहीं इससे पहले उनके पति ब्रजेश कुमार उर्फ नागी सिंह भी व्यापार मंडल अध्यक्ष पद पर जीत का पताका लहरा चुके हैं. जीतने के बाद निर्मला देवी ने बताया कि उनकी जीत किसानों के हित में किए गए उनके बेहतरीन कार्यों का इनाम है. आगे भी मैं इसी तरह किसानों के लिए हर परिस्थितियों में साथ देने का वचन देती हूं. वहीं निर्मला देवी के घर के आगे समर्थकों ने दिसंबर में ही होली और दिवाली दोनों मना दिया.लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर जहां बधाई दी वहीं करीब आधे घंटे तक आतिशबाजी भी होती रही.

Please Share On