बरबीघा:-भाजपा की प्रदेश मंत्री तथा नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड के स्वतंत्र निर्देशिका डॉक्टर पूनम शर्मा की अगुवाई में रविवार को जगह-जगह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई.डॉक्टर पूनम शर्मा अपने समर्थकों के साथ सबसे पहले बरबीघा प्रखंड के कुटौत गांव पहुंचे.सबसे पहले बड़े से एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यकर्ताओं के साथ बैठकर सुना.
इसके बाद धूमधाम से पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की जयंती मनाई गई.डॉ पूनम शर्मा के अलावा अन्य उपस्थित अन्य कार्यकर्ताओं ने बारी-बारी से अटल जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. इसके बाद केवटी पंचायत के बैजनाथपुर गांव भी पहुंचे. डॉक्टर पूनम शर्मा ने वह भी दलित लोगों के साथ मिलकर अटल जी की जयंती मनाई.वहां पर अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि अटल जी ने विकसित भारत की परिकल्पना की थी.वे जात पात की राजनीति से दूर सिर्फ विकास की राजनीति को प्राथमिकता देते थे.समाज के दबे कुचले लोगों को मुख्यधारा में जोड़ने का हमेशा प्रयत्न करते रहे थे. वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अटल जी के सपनों को साकार करने में लगातार जुटे हुए हैं.सबका साथ सबका विकास के साथ नरेंद्र मोदी लगातार देश को नई ऊंचाई देने का काम कर रहे हैं. डॉक्टर पूनम शर्मा इसके बाद वहां से निकलकर मालदह गांव में भी आयोजित अटल जी की जयंती समारोह में शामिल हुई. जहां उन्होंने अटल जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भारत के लिए उनका योगदान अमिट है.उनका नेतृत्व और दृष्टिकोण लाखों लोगों को प्रेरित करता है.आपको बता दें कि वर्ष 1924 में आज ही के दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म हुआ था.वह भारतीय जनता पार्टी के संस्थापकों में एक थे.वह तीन बार देश के प्रधानमंत्री बने. उनका पहला कार्यकाल 1996 में मात्र 13 दिनों का था. इसके बाद, वह 1998 में फिर प्रधानमंत्री बनें और 13 महीने तक इस पद को संभाला.वर्ष 1999 में वह तीसरी
बार देश के प्रधानमंत्री बने. वह पहले ऐसे गैर-कांग्रेसी नेता थे,
जिन्होंने प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यकाल पूरा किया. मौके पर हीरालाल सिंह शिव बच्चन सिंह दीपक कुमार मंडल अध्यक्ष राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे