Sheikhpura: जिले की पुलिस ने शराबबंदी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक व्यक्ति को भारी मात्रा में शराब के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान पटना जिला के मराची थाना अंतर्गत मराची गांव के विनय सिंह के पुत्र रोशन कुमार के रूप में की गई. इस संबंध में जानकारी को लेकर एसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी की.
प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से उन्होंने बताया कि जिला अंतर्गत शराबबंदी के सफल क्रियान्वयन की दिशा में लगातार कार्रवाई के तहत शनिवार को शेखपुरा थाना की गश्ती दल ने स्टेशन रोड में एक व्यक्ति को झोला व बैग लिए हुए स्टेशन रोड में देखा. वह व्यक्ति पुलिस को देख कर सकपकाया. उसके बाद दल के द्वारा संदेह के आधार पर उस व्यक्ति को रोकते उसका नाम पता पूछा गया.
बाद में उसके बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें से प्रतिबंधित अवैध विदेशी शराब मैकडॉवेल कंपनी के 750 मिली के 10 बोतल, एंपीरियल ब्लू कंपनी के 750 मिली के 9 बोतल और ऑफिसर चॉइस कंपनी का टेट्रा पैक 180 मिली का 50 पैक बरामद हुआ. इस संदर्भ में पुलिस द्वारा सदर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेजने की तैयारी की जा रही है. एसपी ने बताया कि जिला पुलिस द्वारा शराबबंदी को लेकर शराब माफियाओं विक्रेताओं तथा उसमें संलिप्त लोगों को लगातार गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है.