सरकारी विद्यालय के शिक्षक का बाबूओ से गुहार विद्यालय को बचा लीजिए सरकार..जल्द लग सकता है ताला

Please Share On

Ariyari:-अरियरी प्रखंड के बेलछी गांव में संचालित कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालय राशि के आभाव में बंद होने के कगार पर पहुंच गया है. इस संबंध में बेलछी कस्तूरबा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका और वार्डन ने प्राथमिक शिक्षा एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को पत्र लिखकर विद्यालय अवगत कराया है.इस संबंध में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2022 -23 के तहत केजीवी बेलछी

शेखपुरा को संचालन राशि के रूप में 11 मई 2022 को विद्यालय के बैंक खाते में 16 लाख रुपए खर्च की सीमा राज्य कार्यालय के द्वारा निर्धारित की गई थी. जिसके विरुद्ध नवंबर 2022 तक 15लाख 99 हजार 999 रुपए खर्च किये जा चुके हैं. इसकी विवरणी भी भेजी जा चुकी है .एक दिसंबर 2022 विद्यालय संचालन हेतु राशि की मांग की गई थी जो अभी तक प्राप्त नहीं हुए हैं. ऐसे में खाद्य एवं अन्य सामग्री एलपीजी, दैनिक उपयोग की सामग्री, लेखन सामग्री, के साथ-साथ मीनू पालन हेतु हरी सब्जी, फल, दूध, मिठाई,बालाजी पनीर, अंडा, मछली, मुर्गा, दवाई इत्यादि उधार लेकर विद्यालय का संचालन किया जा रहा है .परंतु अब आपूर्तिकर्ता के द्वारा सामग्री देने से इनकार किया जा रहा है. जिसके कारण विद्यालय का संचालन करना असंभव प्रतीत हो रहा है. विशेष परिस्थिति में विद्यालय के पास जीवन रक्षक दवाएं भी करने के लिए राशि नहीं है .इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी अवगत कराया गया है या जा चुका है.लेकिन कोई कदम अबतक नहीं उठाया गया है .



Please Share On