किसानों के फसल लगी खेत से जबरन काटी जा रही मिट्टी जिलाधिकारी से लगाई बचाने की गुहार

Please Share On

बरबीघा:-हमेशा चर्चा में रहने वाला शेखोपुर सराय प्रखंड के महब्बतपुर पंचायत में एक बार फिर से मनरेगा के कार्य में गड़बड़ी का मामला सामने आया. बुधवार को किसानों ने जिलाधिकारी को आवेदन सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है. किसान शंभू शंकर, मोहन सिंह, राजीव कुमार आदि ने बताया कि पंचायत के खुड़िया गांव में मनरेगा के तहत अलंग पर मिटटी भराई का कार्य चल रहा है.मिट्टी भराई के दौरान

किसान के गेहूं के फसल लगे खेत से मिट्टी लेकर अलंग पर मिट्टी देने का काम किया जा रहा है. किसानों द्वारा विरोध करने के बाद भी पंचायत समिति के द्वारा करवाए जा रहे इस कार्य को रोका नहीं जा रहा है. किसानों ने इस कार्य में पीआरएस बीरेश कुमार की भी मिलीभगत का आरोप लगाया है. किसानों ने बताया कि बड़े पैमाने पर खेत से मिट्टी कटाई होने के कारण फसलों को नुकसान पहुंच रहा है.यही नहीं कुछ अन्य ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व में भी पीआरएस के द्वारा जेसीबी का इस्तेमाल मनरेगा के कार्य के दौरान किया गयाबालाजी था.इस बात की शिकायत भी ग्रामीणों के द्वारा जिला प्रशासन के पास की गई थी. लेकिन उस समय भी मामले पर लीपापोती करते हुए पीआरएस पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाई नहीं की गई थी. उसी का नतीजा है कि अब पंचायत में मनमाने तरीके से मनरेगा के कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है. ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस संबंध में उचित जांच पड़ताल कर न्याय देने की मांग की है.



Please Share On