Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा के वर्तमान उपसभापति निधि कुमारी जीतने के बाद से ही लगातार जनता के बीच जाकर उनका आभार प्रकट कर रही है. जनता के बीच पहुंचते ही उनकी एक झलक पाने के लिए लोग आतुर हो उठते हैं.जनता से मिल रहे भरपूर प्यार और समर्थन को देखकर निधि कुमारी भी खुद को गौरवान्वित
महसूस करती है.यही नहीं शंकु कुणाल की जोड़ी को भी पहले की अपेक्षा और अधिक लोग चाहने लगे हैं.बीते शाम नगर क्षेत्र के खोजागाछी,ख़लीलचक,कोल्हाड़ा बीघा आदि गांव में निधि कुमारी के साथ जब शंकु कुणाल की जोड़ी पहुंची तब जनता ने फूल मालाओं से लाद सभी का भरपूर स्वागत किया. इस दौरान शंकु भैया जिंदाबाद कुणाल कुमार जिंदाबाद के साथ-साथ निधि कुमारी जिंदाबाद के नारे लोग लगाते रहे. इस अवसर पर निधि कुमारी ने कहा कि मैंने चुनाव से पहले जो वादा जनता के सामने वोट मांगने के दौरान किया था.वही वादा अब मैं गांव गांव जाकर निभाने का प्रयास कर रही हूं.क्षेत्र को विकसित बनाने के साथ-साथ जनता के दुख दर्द में हमेशा शामिल रहना उनकी प्राथमिकता में सदैव शामिल रहेगा. जनता ने उन्हें पहली बार में ही अपना सिरताज बना लिया इसके लिए वे सदैव उनका आभारी रहेंगे. शंकु कुमार ने कहा कि आप लोग इसी तरह हम लोगों के ऊपर भरोसा बनाए रखें. मैं जननेता की तरह वादा नहीं बल्कि एक भाई एक बेटा बनकर आप लोगों की सेवा में रात-दिन हाजिर रहने का भरोसा देता हूं. मैंने पहले भी आप लोगों की सेवा में अपना सर्वस्व देने का प्रयास किया है जो आगे भी जारी रहेगा. चुनाव के दौरान कुछ लोगों को मेरी वजह से अगर दिल भी दुखा होगा तो मैं ऐसे लोगों से माफी मांगते हुए बरबीघा के विकास में उनसे भी सहयोग करने की उम्मीद रखूंगा. मैंने कभी भी नेता बनकर क्षेत्र के लोगों से वोट नहीं मांगा है. मैंने हमेशा जनता को एक परिवार, एक भाई समझा और एक गार्जियन के नाते सहयोग करने की मांग की थी.
हालांकि इस चुनाव में कुछ कमियां रह गई जिस वजह से जनता ने नाराज होकर अध्यक्ष पद का कुर्सी हमें नहीं दिया लेकिन फिर भी मैं उसी तत्परता के साथ सभी लोगों की सेवा में दिन रात हाजिर रहूंगा. मुझे उम्मीद है बरबीघा की जनता का एक न एक दिन मैं जरूर दिल जीत लूंगा और मुझे सेवा करने का मौका अवश्य मिलेगा. वही कुणाल कुमार ने कहा कि मैंने चुनाव जीतने के अगले ही दिन से बरबीघा को कमीशन मुक्त विकास की ओर ले जाने का जो वादा किया है. उस मिशन को जब तक सफल नहीं बना लेता तब तक चैन की सांस नहीं लूंगा. आज तक बरबीघा की जनता को विकास के नाम पर सिर्फ ठगने का काम किया गया है.अगर सही मायने में बरबीघा में विकास होता तो विरोधियों को वोट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती.
विरोधियों द्वारा तमाम तरह के हथकंडे अपनाने के बाद भी जनता ने हम सभी को भरपूर समर्थन और प्यार दिया है जिसका कर्ज उतारना संभव नहीं है. मौके पर दीपक कुमार, राहुल कुमार सहित ग्रामीण स्तर पर कई समर्पित कार्यकर्ता उपस्थित रहे.