Sheikhpura: यूजर आईडी और डोंगल के अभाव में जिला परिवहन कार्यालय में कार्य पिछले एक माह से ज्यादा समय से बुरी तरह प्रभावित है. कार्यालय रोजाना बड़ी संख्या में लोग अपने काम को लेकर पहुंचते हैं और मायूस होकर लौट जाते हैं. इस वजह से लोगों में काफी आक्रोश है.
कार्यालय में मात्र लर्निंग लाइसेंस हीं बन पा रहा है. इसके अलावा कोई भी कार्य नहीं हो पा रहा है. यहां तक की वरीय उप समाहर्ता सोनी कुमारी को जिला परिवहन कार्यालय का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. परंतु फिर भी उनको यूजर आईडी और डोंगल तक उपलब्ध नहीं कराया गया है. जिस कारण परिवहन कार्यालय के अंतर्गत आने वाले सभी कार्य प्रभावित हो रहे हैं. प्रभावित होने वाले कार्यों में प्रमुख रूप से ड्राइविंग लाइसेंस, वाहनों का रजिस्ट्रेशन, गाड़ियों का चालान काटना, वाहन का फिटनेस जांच, टेस्ट ड्राइविंग, डिजिटल नंबर प्लेट बनवाना सहित अन्य कार्य बुरी तरह प्रभावित हुए हैं.
जानकारी के अनुसार जिला परिवहन पदाधिकारी के रूप में रहे शशि शेखर का तबादला यहां से दूसरा जिला हो जाने के बाद यह विभाग खाली पड़ा था. जिसके बाद विभाग का प्रभार भूमि एवं सुधार पदाधिकारी विमल कुमार को दिया गया था उनके प्रभार लेने के बाद कुछ समय के लिए यूजर आईडी और लॉग इन मिला. जिसके बाद कुछ काम ही हुआ था कि विमल कुमार का भी तबादला यहां से हो गया. जिसके बाद सोनी कुमारी को प्रभार दिया गया जब से अभी तक यूजर आईडी और लॉग इन नहीं मिल पाया है. लगभग 23 नवंबर से कार्य बुरी तरह प्रभावित हो रहा है. लोगों ने जिला पदाधिकारी से इस ओर उचित कार्रवाई करते हुए परिवहन कार्यालय का कार्य फिर से शुरू करने की मांग की है.