वीआईपी स्कूल में दो दिवसीय स्पोर्ट्स मीट का हुआ समापन..प्रतिभावान बच्चों को विद्यालय ने किया सम्मानित

Please Share On

बरबीघा:- प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान विकास इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में बुधवार से शुरू हुए दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट का गुरुवार को समापन हो गया. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के साथ साथ पत्रकार नवीन कुमार दैनिक जागरण के ब्यूरो चीफ अरुण साथी पूर्व जिला खेल प्रभारी प्रमोद चौधरी द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया था.कार्यक्रम में

पधारे सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत स्कूल के निदेशक विपिन कुमार के द्वारा पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र देकर किया गया. इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए. राष्ट्रभक्ति गीत जय हो गाने पर बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति की पुलिस अधीक्षक ने भी काफी सराहना किया. दो दिवसीय एनुअल स्पोर्ट्स मीट के दौरान दौड़ लोंग जंप, हाई जंप, खो खो, डिस्कस थ्रो बाघाट और सहित कई प्रकार के खेल आयोजित किए जाएंगे. उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि खेल में हार और जीत लगी रहती है.बालाजी बच्चों को कभी भी खेल हो या अन्य क्षेत्र असफल होने पर घबराना नहीं चाहिए. बल्कि प्रयास के दौरान किए गए गलतियों से सीख लेते हुए अपनी मंजिल को हासिल करने का सतत प्रयास करना चाहिए. बच्चों को महान फुटबॉलर मेसी के जीवन से ही सीख लेने की बात कही.उन्होंने कहा कि मेसी ने फुटबॉल का वर्ल्ड कप अकेले अपने दम पर जीता कर सफलता की नई मिसाल गढ़ी है.वह खेल में जीतने वाले खिलाड़ियों को लेकर भी उन्होंने बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि छोटे से खेल में जीत हासिल करके अपने आप को कभी भी सर्वश्रेष्ठ नहीं मानना चाहिए. एक अच्छा खिलाड़ी जीवन में तभी सफल होता है जब वहनेट लगातार बेहतर करने का अपना प्रयास जारी रखता है. दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के दौरान विभिन्न खेलों में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को मेडल प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया.मौके पर शिक्षक रंजीत प्रसाद मौर्य राजाराम दीपक कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.



Please Share On