Barbigha:-बरबीघा:-साइबर क्राइम का जाल बरबीघा प्रखंड के शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में धीरे-धीरे बुरी तरह से फैल रहा है.कम समय में अधिक धन कमाने की लालसा के कारण युवा अपना भविष्य बर्बाद कर रहे है.शुक्रवार को बरबीघा थाना अंतर्गत वेलाव गांव से जुड़ा हुआ एक और साइबर क्राइम का मामला सामने आया है. दरअसल इस गांव के निवासी अवध किशोर सिंह के पुत्र सूरज कुमार
द्वारा ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर यूपी राज्य के बनारस से निवासी मोहम्मद असलम सईद से ₹83000 का ठगी कर लिया गया. इस संबंध में उसके घर पर इश्तिहार चिपकाने के लिए शुक्रवार को बरबीघा थाने पहुंचे लंका थाना के कॉन्स्टेबल पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर फर्जी वेबसाइट बनाकर सामान बेचने का प्रलोभन दिया गया था. कम कीमत पर ब्रांडेड सामान की खरीदारी करने के नाम पर पीड़ित व्यक्ति से ₹83000 का ठगी कर लिया गया. कुछ महीने पहले इस घटित घटना में पीड़ित के द्वारा बनारस के लंका थाना में इस साइबर क्राइम के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. अनुसंधान में सूरज कुमार का नाम सामने आने के बाद उसे हाजिर होने के लिए कई बार रजिस्ट्री डाक से सूचित किया गया. लेकिन हाजिर नहीं होने के बाद शुक्रवार को वहां के कॉन्स्टेबल पुरुषोत्तम सिंह उसके घर पर इश्तिहार चिपकाने के लिए पहुंच गए.पुरुषोत्तम सिंह ने बताया कि इसके बाद भी अगर आरोपी हाजिर नहीं होता है तो उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करके उसे गिरफ्तार करने का काम किया जाएगा