बरबीघा:-प्रखंड क्षेत्र के केवटी गांव से एक युवक का अपहरण करने का मामला सामने आया है. युवक मूल रूप से नालंदा जिला के अस्थावां थाना क्षेत्र अंतर्गत चिस्तीपुर गांव का निवासी राजेंद्र चौधरी का पुत्र पंकज बताया गया है.मामले को लेकर उसके भाई सुधीर कुमार के द्वारा केवटी ओपी थाना में अज्ञात के विरुद्ध अपहरण की प्राथमिकी रविवार को संध्या में दर्ज कराई गई थी.
दर्ज प्राथमिकी के अनुसार युवक 30 दिसंबर को अपने ननिहाल केवटी गांव पहुंचा था.31 दिसंबर को सुबह 7:00 बजे वह अपना गांव वापस जाने के लिए नानी घर से निकला लेकिन घर नहीं पहुंचा. गायब युवक का मोबाइल लगातार बंद रहने तथा सगे संबंधियों के यहां खोजबीन करने के बाद उसके भाई द्वारा अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. वही केवटी ओपी के थाना प्रभारी हरेंद्र कुमार ने प्राथमिकी दर्ज होने के 24 घंटे के अंदर ही मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.इस संबंध में थाना प्रभारी ने बताया कि शेखपुरा नगर क्षेत्र के गिरहिंडा मोहल्ला निवासी विनोद रविदास के पुत्र नंदन कुमार और रामजी रविदास के पुत्र अजय कुमार को इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने ट्रेस करते हुए दोनों के पास से अपहृत युवक का मोबाइल बरामद किया था.दोनों को शेखपुरा रेलवे स्टेशन के आसपास से गिरफ्तार किया गया.हालांकि पकड़े गए दोनों युवकों कहना है कि गायब युवक पंकज कुमार ने उससे कुछ रुपया उधार लिया था.रुपया नहीं चुकाने के कारण उसका मोबाइल छीन लिया गया था.
वही गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार यह मामला प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो प्रेम प्रसंग के कारण ही लड़की पक्ष वाले द्वारा लड़के को गायब कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस घटना के बाद सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच पड़ताल कर रही है. थाना प्रभारी ने बताया कि जल्द से जल्द युवक को पुलिस बरामद कर लेगी