Barbigha:-नवादा लोकसभा के वर्तमान लोजपा सांसद चंदन सिंह ने कुछ दिन पहले ही आधा दर्जन लोगों को बरबीघा विधानसभा का सांसद प्रतिनिधि नियुक्त किया है. संसद के इस फैसले के बाद बरबीघा विधानसभा में राजनीति पूरी तरह से गरमा गई है.
पार्टी के ही पूर्व विधानसभा प्रत्याशी मधुकर कुमार उर्फ डॉक्टर साहब ने उनके इस फैसले पर सवाल खड़ा करते हुए बवाल मचा दिया है.दरअसल जितने भी सांसद प्रतिनिधि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के लिए नियुक्त किए गए वे सभी खास जाति विशेष वर्ग के बताए गए हैं. सांसद प्रतिनिधि से नियुक्ति संबंधी पत्र मुख्य सांसद प्रतिनिधि तथा भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीत प्रभाकर ने
अपने फेसबुक पर पोस्ट किया था. उसी पर प्रतिक्रिया देते हुए मधुकर कुमार ने लिखा के सांसद महोदय को सिर्फ एक जाति के लोगों ने ही वोट नहीं दिया था. उनका यह निर्णय लोकतंत्र के लिए कभी अच्छा साबित नहीं हो सकता है. सांसद को सभी जाति वर्ग के साथ साथ शहरी क्षेत्र के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर वोट किया था. वही मीडिया से बातचीत में उन्होंने आगे बताया कि ऐसे में सांसद प्रतिनिधि सिर्फ एक ही जाति वर्ग से नियुक्त करना उनकी गलत मानसिकता को दर्शाता है. सांसद प्रतिनिधि नियुक्ति में सामाजिक समरसता का ख्याल रखा जाता तो लोकतंत्र के लिए बेहद ही खूबसूरत होता और लोगों की आस्था सांसद के प्रति और बढ़ती. नवादा के सांसद चंदन सिंह सही मायने में एक बेहतर इंसान और एक अच्छे सांसद हैं इसमें कोई दो राय नहीं है. लेकिन कुछ लोगों की बातों में आकर वह हमेशा अपने निर्णय के लिए विवादित बन जाते हैं. मधुकर कुमार के कॉमेंट पर एक अन्य युवक ने जवाब देते हुए लिखा कि एनडीए एक जाति विशेष के
लिए ही राजनीति करती है. ऐसे में 2024 में एनडीए की नैया डूबना तय है. मधुकर कुमार के इस कॉमेंट और बयान के बाद बरबीघा की राजनीति में हलचल पैदा हो गई है. खासकर कुछ लोग सांसद को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं. अब देखना होगा कि नवादा के सांसद चंदन सिंह इस डैमेज कंट्रोल को कैसे संभाल पाते हैं.