सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शिविर का आयोजन, सरकारी काम में लेटलतीफी को लेकर लोगों ने किया हंगामा

Please Share On

Sheikhpura: सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लगातार तीसरे दिन भी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. बुधवार को यह कार्यक्रम बरबीघा प्रखंड के सामस से बुजुर्ग पंचायत में लगाया गया. इस पंचायत शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह, अंचलाधिकारी भुवनेश्वर यादव, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अभिषेक कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी के अलावा अन्य विभाग के पदाधिकारी के साथ-साथ तमाम कर्मी भी मौजूद रहे. इस पंचायत में सबसे ज्यादा मामला जमीन से संबंधित देखने को मिला. लोगों ने समय पर मोटेशन का कार्य नहीं होने तथा जमीन के अन्य कार्यों में भी लेटलतीफी करने का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया.

दूसरा सबसे बड़ा मुद्दा राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन और विधवा पेंशन को लेकर देखने को मिला. पंचायत के अधिकांश गांव से पहुंचे बुजुर्गों में से कहीं नहीं वृद्धा पेंशन का लाभ नहीं मिलने की शिकायत पदाधिकारियों के सामने किया. बुजुर्गों का आरोप था कि वे लोग फॉर्म भर के प्रखंड कार्यालय में जमा करते हैं. लेकिन विभिन्न कारणों से उनके फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाता है. वहीं कुछ अन्य लाभार्थियों ने राशन कार्ड बनवाने के नाम पर भी प्रखंड कार्यालय में वसूली करने का आरोप लगाया.



इन सभी मामलों पर संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग के पदाधिकारियों ने सभी का आवेदन देते हुए अगले तीन कार्य दिवस में उसके निराकरण करने का भरोसा दिलाया है. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पदाधिकारियों को लोगों की समस्याओं से सीधे रूबरू होने का मौका मिल रहा है. उन्होंने बताया कि कई मामले ऐसे भी होते हैं जो वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में नहीं आ पाते हैं. उन्होंने पंचायत के लोगों से भी समस्या होने पर तुरंत वरीय पदाधिकारियों से भी संपर्क करने का आग्रह किया. गौरतलब हो कि सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत पंचायत दर पंचायत कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है. इसका उद्देश्य लोगों को सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देना, योजनाओं का लाभ लेने में हो रही असुविधाओं का निराकरण करना के साथ-साथ लोगों से डायरेक्ट जुड़ना भी है.

Please Share On