Sheikhpura: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के तहत जिले में रविवार 29 जनवरी को यहां पहुंचेंगे. यात्रा की शुरुआत 4 जनवरी से पश्चिम चंपारण के बेतिया से शुरू किया जा रहा है. समाधान यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री मुंगेर और लखीसराय के रास्ते यहां पहुंचेंगे.
यहां सरकारी योजनाओं से संबंधित क्षेत्र भ्रमण विभिन्न चिन्हित समूहों के साथ बैठक और जिला स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आयोजित करेंगे. इस संबंध में मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग द्वारा पूरे कार्यक्रम की जानकारी संबंधित पदाधिकारियों और डीएम तथा एसपी से साझा की गई है. इस संबंध में प्राप्त जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि मुख्यमंत्री के समीक्षा बैठक में संबंधित जिलों के प्रभारी मंत्री एवं जिले के मंत्री उपस्थित रहेंगे. इसके अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं पुलिस महानिदेशक तथा अपने-अपने विषयों से संबंधित विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव बैठक में उपस्थित रहेंगे. बैठक में यहां नहीं पहुंचने वाले अधिकारी वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक में जुड़ सकेंगे.
समाधान यात्रा की सफलता को लेकर जिलाधिकारी को सभी प्रकार के सुरक्षा और अन्य आवश्यक व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. सभी अधिकारियों को समीक्षा बैठक में पूरी तैयारी के साथ रहने को कहा गया है. मुख्यमंत्री के प्रस्तावित यात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा जिले के 6 गांवों के भ्रमण को लेकर चिन्हित करने का काम शुरू किया गया है. हालांकि अभी इसमें गांव को अंतिम नाम नहीं दिया गया है. बताया गया कि बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के सर्वा जमालपुर, सदर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम रामरायपुर, पुरनकामा, चेवाड़ा क्षेत्र के अस्थवा के साथ-साथ अरियरी क्षेत्र के 2 गांवों को मुख्यमंत्री के यात्रा के लिए चयनित करने का काम चल रहा है.