मध निषेध विभाग के नए अधीक्षक ने ग्रहण किया पदभार, पद संभालते ही सुदेश्वर लाल ने कह दी बड़ी बात

Please Share On

Sheikhpura: मद्य निषेध विभाग के नए अधीक्षक के रूप में सुदेश्वर लाल ने पदभार ग्रहण कर लिया. इस मौके पर जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि जिले में शराब कारोबारियों पर नकेल कसना उनकी पहली प्राथमिकता होगी.

उन्होंने कहा किसी भी हालत में शराब बेचने वाले या पीकर घूमने वालों को बख्शा नहीं जाएगा. उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए टीम लगातार जिले में सक्रिय है. बता दें उत्पाद विभाग के अधीक्षक वीरेंद्र कुमार रिटायर्ड हो गए इसके बाद उन्हें पदभार मिला है. उनका तबादला दरभंगा से शेखपुरा हुआ है.



उन्होंने बताया कि विभाग के पास पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल हैं. लगातार दो टीमें सुबह-शाम छापेमारी अभियान चला रही है. इसके साथ ही ड्रोन का भी विभिन्न सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सहारा लिया जा रहा है. मुख्य रूप से जिले में कुछ चयनित जगह है जहां लगातार शराब मिलती रहती है. इन्हीं जगहों पर विशेष नजर रहेगी. उन्होंने शराब के मामले में आम लोगों से भी पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की है ताकि शराब कारोबारियों पर कड़ी कार्रवाई की जा सके.

Please Share On