बरबीघा:-बिहार में चल रहे जाति आधारित जनगणना के दौरान ठंड लगने की वजह से एक शिक्षक की मौत हो गई.मृतक शिक्षक की पहचान शेखपुरा सदर प्रखंड के गवय पंचायत अंतर्गत लोदीपुर गांव निवासी अंजनी शर्मा के रूप में किया गया है. जानकारी देते हुए बरबीघा प्रखंड के प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल सचिव संजय कुमार ने बताया कि अंजनी शर्मा जनगणना के कार्य में लगे हुए थे.
रविवार को वे बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी गाँव के वार्ड सात में जनगणना को लेकर पहले फेज में चल रहे मकान गणना का कार्य कर रहे थे. दोपहर में अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई जिसके बाद वे वापस घर लौट गए थे.घर में ठंड का ज्यादा असर होने के कारण तबीयत ज्यादा बिगड़ी तो उन्हें बरबीघा के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. निजी अस्पताल में कई घंटों तक इलाज चलता रहा. तबीयत में थोड़ा सुधार हुआ तो परिवार वाले पुनः उन्हें घर लेकर चले गए. लेकिन घर पहुंचते ही रात्रि में फिर से ज्यादा तबीयत बिगड़ गई. जब तक उन्हें किसी अस्पताल में भर्ती कराया जाता तब तक उनकी मौत हो गई. शिक्षक की आकस्मिक मौत के बाद परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. शिक्षक अपने पीछे पत्नी के अलावा एक पुत्री और दो पुत्र को छोड़ गए हैं.परिवार वालों ने बताया कि रविवार को दोपहर में जब वे घर लौटे तो वे ठंड के मारे कांप रहे थे. इलाइट के बाद भी उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और अंततः उनकी मौत हो गई. घटना के बाद परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है. वह इस घटना पर प्राथमिक शिक्षक संघ के अंचल सचिव संजय कुमार के अलावा मध्य विद्यालय पिंजरी के शिक्षक अश्विनी कुमार, विजय कुमार दास,रंजु कुमारी
विवेकानंद मिश्रा मध्य विद्यालय लोदीपुर के शिक्षक करुणा मिश्रा,किरण कुमारी आदि मृतक शिक्षक के घर पर पहुंचकर उनके परिवार को ढांढस बंधाया.साथ ही शिक्षकों ने जिला प्रशासन से मृतक शिक्षक के परिवार को उचित मुआवजा देने की भी मांग की है.