Sheikhpura: बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के केवटी पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय केवटी में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में पंचायत के मुखिया डॉ दीपक कुमार की अगुवाई में प्रखंड के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने शिविर में हिस्सा लिया. शिविर में पंचायत भर से सैकड़ों लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर उसके निदान हेतु पहुंचे थे. मुखिया की मौजूदगी में ही पदाधिकारियों द्वारा सभी लोगों की समस्याएं बारी बारी से सुनते हुए यथासंभव समस्या का समाधान किया गया.
गौरतलब हो कि जिलाधिकारी सावन कुमार के दिशा निर्देशानुसार प्रखंड के सभी पंचायतों में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत केवटी में भी आयोजित किए गए कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह अंचलाधिकारी भुनेश्वर यादव के साथ पंचायत के मुखिया डॉ दीपक कुमार आदि द्वारा संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया गया. इस पंचायत में भी जमीन, राशन, पेंशन आदि से संबंधित अधिकांश मामले देखने को मिले. मुखिया जी की तत्परता की वजह से बहुत सारे लोगों की समस्याओं का समाधान शिविर में ही तत्काल किया गया. कार्यक्रम में सभी विभाग के पदाधिकारी के साथ-साथ प्रखंड और अंचल के तमाम कर्मचारी भी साजो सामान के साथ पहुंचे थे.
कार्यक्रम के दौरान जमीन से जुड़े रसीद काटने और मोटेशन से संबंधित कई मामले भी सुलझाए गए. ज्यादा उलझन भरे मामले से संबंधित आवेदन को अधिकारियों ने लेते हुए संबंधित पक्ष को कार्यालय में बुलाकर उसका समाधान करने का आश्वासन दिया. प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बताया कि लोगों से जुड़ी कुछ ऐसी समस्याएं होती है जिसका तत्काल निराकरण करना संभव नहीं होता है. ऐसे लोगों को कार्यालय बुलाकर उनकी समस्याओं का निपटारा करने का प्रयास किया जाता है. सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों को बिहार सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ उसके लाभ लेने में होने वाली समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाता है. जिला प्रशासन के इस महत्वकांक्षी कार्यक्रम से लोगों को पंचायत स्तर पर ही काफी सहूलियत मिल रही है. मौके पर महेश कुमार, पूजा कुमारी, मुस्तरी खातून,कारी देवी उप मुखिया अवधेश कुमार वार्ड सदस्य प्रतिमा देवी पंचायत समिति सदस्य सहित अन्य लोग उपस्थित रहे.