बरबीघा:-सीबीएसई से मान्यता प्राप्त बरबीघा स्थित प्रतिष्ठित उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल के शिक्षक अचिन्त्य कुमार ‘अचल’ को सीबीएसई बोर्ड द्वारा अपनी ट्रेनिंग गतिविधियों के लिए रिसोर्स पर्सन नियुक्त किया गया है.वे शेखपुरा जिले से चयनित एकमात्र ट्रेनर हैं.विद्यालय के प्राचार्य सुधांशु शेखर ने बताया कि सीबीएसई का ‘सेंटर ऑफ एक्सीलेंस’ यूनिट
पूरे देश में अध्यापन कार्यों से जुड़े शिक्षकों को नियमित ट्रेनिंग उपलब्ध कराता है. इसके लिए नियमित रूप से ट्रेनर्स की नियुक्ति भी करता रहता है.अचिन्त्य कुमार ‘अचल’ का रिसोर्स पर्सन के रूप में चयन कई चरण की जांच प्रक्रिया के उपरांत हुआ है. सुधांशु कुमार ने आगे बताया कि विद्यालय के शिक्षक का सीबीएसई के रिसोर्स पर्सन के रूप में चयन होना विद्यालय के लिए गर्व की बात है. इसके लिए समूचे विद्यालय परिवार द्वारा अचिन्त्य कुमार ‘अचल’ को बधाई दी गई.ज्ञात हो कि विद्यालयों में नई शिक्षा नीति के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक शिक्षक के लिए प्रति वर्ष पच्चास घंटे की ट्रेनिंग अनिवार्य है. जिसे सीबीएसई का ‘सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस’ विभिन्न केंद्रों पर ऑनलाइन अथवा ऑफलाइन आयोजित करता रहता है.