बरबीघा नगर उपाध्यक्ष निधि कुमारी ने संभाला पद..पहले ही दिन कमीशन मुक्त विकास करने की खाई कसम

Please Share On

बरबीघा:- नगर निकाय चुनाव संपन्न होने के बाद शुक्रवार को नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण भी समाप्त हो गया. शपथ ग्रहण समाप्त होने के बाद सभी जनप्रतिनिधियों ने अपना अपना पद भी संभाल लिया है. बरबीघा नगर परिषद की उपसभापति निधि कुमारी ने भी शुक्रवार को पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करते ही पहले ही दिन उन्होंने जनता के लिए कमीशन मुक्त विकास करने की भी शपथ भी खाई.निधि कुमारी ने कहा कि उनके लिए नगर उपाध्यक्ष की कुर्सी महज एक कुर्सी नहीं

बल्कि एक जिम्मेदारी है.यह कुर्सी बरबीघा नगर वासियों की एक उम्मीद है.उन्होंने कहा कि वे बरबीघा वासियो की उम्मीद को कभी भी टूटने नहीं देगी. अपनी जिम्मेदारियों को मैं पूरी ईमानदारी से निभाउंगा. बरबीघा की समस्त जनता पक्ष हो या विपक्ष सभी लोगों का कार्य बिना किसी भेदभाव के किया जाएगा.नगर परिषद में आने वाले नगर वासियों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का प्रयास किया जाएगा.वही अध्यक्ष पद पर विपक्षी के विराजमान होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि उन्होंने बारह वर्षों तक पीपुल मैनेजमेंट वाली नौकरी की है.मुझे बखूबी मालूम है कि लोगों के साथ तालमेल बैठाकर कैसे किसी कार्यों को अंजाम दिया जाता है. नगर अध्यक्ष मेरे विरोधी हो सकते हैं.लेकिन मुझे पूरी उम्मीद है कि जनता के हित में उनका भी बहुमूल्य योगदान देखने को मिलेगा. दूसरी तरफ शंकु कुणाल की जोड़ी ने कहा कि 15 वर्षों से नगर परिषद का कार्यालय भ्रष्टाचारियों का अड्डा बना हुआ था. सबसे पहले भ्रष्ट लोगों को नगर परिषद कार्यालय से खदेड़ने का काम किया जाएगा. ताकि पूरी पारदर्शिता और निष्पक्ष तरीके से विकास को अंजाम दिया जा सके. दोनों ने कहा कि बरबीघा नगर परिषद को मिलने वाले फंड और संपत्तियों पर सिर्फ बरबीघा वासियों का अधिकार है. इसलिए अब पंचायत के ठेकेदारों को यहां से भगाकर बरबीघा के विकास के लिए तत्पर रहने वाले नगर वासियों को ही कार्य करने का मौका दिया जाएगा. मौके पर वरिष्ठ जदयू नेता सुरेश प्रसाद सिंह, रोहित कुमार, जन जन पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल कुमार, मुकेश कुमार चुन्नू, सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे



Please Share On