
(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट) शेखोपुर सराय थाने की पुलिस ने साइबर ठगी के मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस द्वारा इस कार्रवाई को रविवार की सुबह पांची गांव में अंजाम दिया गया. गिरफ्तार किए गए साइबर ठग की पहचान पांची गांव निवासी मिट्ठू राम के पुत्र साजन कुमार के रूप में किया गया है. मामले को लेकर जानकारी देते हुए शेखोपुर सराय थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया

कि शेखोपुर सराय थाने में साजन कुमार के ऊपर कांड संख्या 136/22 साइबर ठगी से संबंधित एक मामला दर्ज था.उन्होंने बताया की साजन कुमार कई महीनों से फरार चल रहा था. रविवार कि सुबह गुप्त सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी अभियान चलाकर उसे उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया. कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद रविवार को ही उसे जेल भेज दिया गया. बताते चलें कि शेखोपुर सराय प्रखंड क्षेत्र का कई गांव साइबर अपराध के लिए पूरे देश भर में मशहूर हो चुका है.खासकर पांची, महानंदपुर, कबीरपुर, रहिंचा महबतपुर, सहित दर्जनों गांव में साइबर ठगी का धंधा जोर शोर से चल रहा है. स्थानीय पुलिस के साथ-साथ दूसरे राज्य की पुलिस के द्वारा भी उक्त गांव में छापेमारी करके कई बार साइबर अपराधियों को पकड़ा गया है. लगातार
हो रही कार्रवाई के बावजूद साइबर अपराधी तरह-तरह के हथकंडे अपनाकर लगातार लोगों को अपना शिकार बनाने में जुटे हुए हैं


