
बरबीघा:-बिजली विभाग द्वारा बिजली चोरी को लेकर व्यापक पैमाने पर बरबीघा के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्रों में छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. शनिवार की संध्या भी प्रखंड क्षेत्र के केवटी गांव में बिजली चोरी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया. इस संबंध में बरबीघा

बिजली विभाग के जूनियर इंजीनियर रवि रंजन कुमार ने बताया कि छापेमारी के दौरान दो लोगों को बिजली चोरी करते रंगे हाथ पकड़ा गया.उन्होंने बताया कि पकड़े गए उपभोक्ता सत्येंद्र कुमार और बिक्कू पासवान मीटर से बाईपास करके बिजली चोरी करते पकड़े गए.दोनों के ऊपर क्रमशः ₹15992 और ₹8461 का जुर्माना लगाते हुए बरबीघा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.वहीं एसडीओ राहुल राज ने बताया कि ₹3000 से अधिक का बिजली बिल बकाया वाले उपभोक्ताओं को भी चिन्हित किया जा रहा है. ऐसे उपभोक्ता अगर जल्द बिजली बिल का भुगतान नहीं करेंगे तो उनका कनेक्शन काट दिया जाएगा


