बरबीघा के आदित्य सौरभ आईटीआई की शानदार पहल युवाओं को कैंपस सिलेक्शन के जरिए दिलवा रहा नौकरी

Please Share On

बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ले में स्थित आदित्य सौरभ आईटीआई में मंगलवार को कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया गया. इस आयोजन में कुल 15 बच्चों को अहमदाबाद से आई कंपनी द्वारा सिलेक्शन करते हुए नियुक्ति पत्र भी दिया गया.जानकारी देते हुए आदित्या सौरभ आईटीआई के डायरेक्टर सुनील कुमार ने बताया कि अहमदाबाद की

कंपनी मदर्सन आटोमोटिव लिमिटेड कंपनी के सहयोग से आईटीआई में ही कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया था. मंगलवार को आयोजित इस आयोजन में सैकड़ों आईटीआई पास छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था. जिसमें से विद्यालय के कुल 15 बच्चों का सिलेक्शन कंपनी के द्वारा किया गया.चयन करने के साथ-साथ मौके पर ही कंपनी द्वारा नियुक्ति पत्र भी प्रदान किया गया. चयन होने वाले विद्यार्थियों में बंटी कुमार, टुनटुन कुमार, सूरज कुमार,बुद्धन कुमार, प्रियंका कुमारी, पूजा कुमारी, संजय कुमार, सनी कुमार, रंजय कुमार,विकास कुमार आदि शामिल है.इस संबंध में डायरेक्टर ने बताया कि हर साल आईटीआई में कैंपस सिलेक्शन का आयोजन किया जाता है.कैंपस सिलेक्शन का उद्देश्य बच्चों को उनकी योग्यता अनुसार सही नौकरी दिलवाना होता है. यह कार्यक्रम आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा.वही कंपनी द्वारा चयनित किए गए विद्यार्थियों ने भी आदित्य सौरभ आईटीआई के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्थान के पहल पर हम लोगों को आगे बढ़ने का मौका मिला है. मौके पर गौतम कुमार, अभिमन्यु कुमार,निलेश कुमार, आशीष कुमार, अमित कुमार, विभा कुमारी आदि संस्थान के कर्मचारी भी उपस्थित रहे.



Please Share On