
बरबीघा:-जिले के बरबीघा प्रखंड में एक बार फिर खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है.समय पर खाद ना तथा कालाबाजारी की शिकायत लेकर किसानों ने मंगलवार को भी जमकर हंगामा किया. बरबीघा प्रखंड के ग्रामीण तथा शहरी क्षेत्र के किसान मंगलवार को खाद लेने के लिए प्रखंड कार्यालय स्थित बिस्कोमान भवन पहुंचे थे.किसान धुरी यादव, सुधीर सिंह, विक्की कुमार, सहित अन्य ने

बताया कि मंगलवार को सुबह 8:00 बजे खाद लेने के लिए बिस्कोमान भवन पहुंचे थे. लेकिन शाम तक भी खाद नसीब नहीं हुआ. दूसरी तरफ दोपहर में उस समय बिस्कोमान भवन के पास हंगामा मच गया जब किसानों को लाइन में लगाने के लिए गार्ड ने पहल शुरू की थी. दरअसल दोपहर में लाइन लगाकर खाद का वितरण करवाया जा रहा था. इस दौरान भूखे कुछ किसान खाना खाने के लिए लाइन से बाहर हट गए थे. वापस पहुंचकर जब अपने जगह पर लाइन में लगना चाहे तब अन्य लोगों के साथ-साथ मौके पर मौजूद गार्ड ने विरोध कर दिया. ड्यूटी पर तैनात प्रखंड विकास प्राधिकारी के गार्ड के साथ एक युवक ने हाथापाई भी कर लिया.जिसके बाद प्रशासन बुलाकर उस युवक को पुलिस के हवाले कर दिया गया.हालांकि बाद में बांड भराकर उसे थाने से छोड़ दिया गया.भीड़ में शामिल एक किसान ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि कुछ लोग लाइन में लगकर खाद ले जाते हैं. बाद में गांव में उसे दूसरे किसान के यहां
ऊंचे दाम पर बेच लेते हैं.प्रायः ऐसे वे लोग होते हैं जिनके पास खेत नहीं होता है. वही बरबीघा बिस्कोमान भवन के प्रभारी मैनेजर सनील कुमार ठाकुर ने बताया कि विभाग द्वारा पर्याप्त मात्रा में खाद भेजी गई है. सभी किसानों को आवश्यकतानुसार खाद उपलब्ध करा दिया जाएगा.


