मुखिया जी ने जनता को दिया सौगात पंचायत में शुरू हुआ आरटीपीएस काउंटर

Please Share On

बरबीघा:- शेखपुरा जिले के बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत सामस बुजुर्ग पंचायत में मंगलवार से आरटीपीएस काउंटर विधिवत शुरू हो गया. आरटीपीएस काउंटर शुरू होने से पंचायत के लोगों में काफी खुशी देखी गई. जानकारी देते हुए पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि पिंटू पासवान ने बताया कि पंचायत में आरटीपीएस काउंटर खुल जाने से ग्रामीणों

को आय, निवास, जाति,जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र समेत अन्य सुविधाएं यहीं से मिल जाएगी.पंचायत के लोगों को अब 8 किलोमीटर दूर प्रखंड मुख्यालय का चक्कर इन छोटे-मोटे कार्यों के लिए नहीं लगाना पड़ेगा.उन्होंने कहा कि पंचायत के मुखिया पंचायत के विकास के लिए लगातार प्रयासरत है.पंचायत वासियों को हर तरह की सुविधाएं आसानी से मिले इस बात का पूरा ख्याल रखा जा रहा है. इसके अलावा भी पंचायत में पक्की नली-गली योजना, मनरेगा योजना इंदिरा आवास योजना सहित अन्य प्रकार की योजनाओं का भी अच्छे ढंग से क्रियान्वयन किया जा रहा है. मुखिया प्रतिनिधि खुद गांव-गांव घूमकर लोगों की समस्याओं से रूबरू होते हुए प्राथमिकता के आधार पर उसे करवाने का प्रयास कर रहे हैं.वही इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी भरत कुमार सिंह ने बताया कि ग्रामीण जनता को किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए सरकार द्वारा हर पंचायत में आरटीपीएस काउंटर बनाने का आदेश दिया गया है.इससे जहां ग्रामीण लोगों को अपने पंचायत में ही सुविधाएं मिल जाएगी वही प्रखंड कार्यालय पर कार्यों का बोझ भी कम हो जाएगा.



Please Share On