पुण्यतिथि पर श्रद्धा पूर्वक याद किए गए विद्यालय के संस्थापक सचिव..विधायक ने माल्यार्पण कर किया याद

Please Share On

बरबीघा:-सदर प्रखंड के हथियावां गांव में स्थित चंद्रशेखर नसीव बाँके महाविद्यालय के संस्थापक सचिव रहे स्वर्गीय बांके बाबू को उनके दसवीं पुण्यतिथि पर श्रद्धा पूर्वक याद किया गया. विद्यालय के प्रांगण में गुरुवार को इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत सुंदरकांड पाठ भी किया

गया.इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बरबीघा विधानसभा के वर्तमान जदयू विधायक सुदर्शन कुमार भी शामिल हुए.विद्यालय के प्रांगण में स्थित बांके बाबू की प्रतिमा पर विधायक सुदर्शन कुमार के द्वारा माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई. इसके अलावा मेंहुस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य राम प्रकाश सिंह, शेखपुरा जिला पूर्वी के जिला परिषद सदस्य रघुनंदन, मुखिया प्रतिनिधि रिंकू महतो, समाजसेवी संतोष कुमार शंकु,कुणाल किशोर, जन जन पार्टी के शेखपुरा जिला अध्यक्ष गोपाल कुमार, शेखपुरा नगर अध्यक्ष के पति विजय कुमार सहित महाविद्यालय के प्राचार्य व शिक्षकों ने भी स्वर्गीय बाँके बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया.इस अवसर पर विधायक सुदर्शन कुमार ने कहा कि बाँके बाबू एक विद्वान व्यक्ति थे.उनके कार्यकाल के दौरान विद्यालय बेहतर शिक्षा पद्धति के लिए जिले भर में मशहूर था.शिक्षा के माध्यम से उन्होंने समाज को नई दशा और दिशा देने का काम किया था. शिक्षा के क्षेत्र में किए गए उनके बेहतरीन कार्य के लिए समाज हमेशा उनका ऋणी रहेगा.



Please Share On