
बरबीघा:-बरबीघा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बड़ी इस्माइलपुर एवं छोटी इस्माइलपुर गांव में अवैध बिजली कनेक्सन की गुप्त सुचना मिलने पर विद्युत विभाग ने छापामारी की. छापामारी में विभाग ने आठ लोगों को अवैध बिजली चोरी करते रंगेहाथ पकड़ लिया.सभी पर जुर्माना लगाकर बरबीघा थाना में विद्युत चोरी का मामला दर्ज कराया गया है. इस संबंध में शेखोपुरसराय विद्युत प्रशाखा कार्यालय में

कार्यरत कनीय विद्युत अभियंता निसार अहमद ने बताया कि बुधवार को सबसे पहले मालदह पंचायत के बड़ी इस्माइलपुर गांव के सदन साव, गीता देवी, बेबी देवी, अजय साव एवं अवध किशोर प्रसाद के घर में छापामारी की गई. जहां इन सभी के द्वारा एलटीई लाईन में टोका लगाकर बिजली की चोरी किया जा रहा था.वहीं छोटी इस्माइलपुर गांव निवासी अमरेश पासवान, पप्पु बिंद, नाथो बिंद पर भी बिजली चोरी कर घर में अवैध कनेक्सन किया हुआ पाया गया. इन सभी का कनेक्सन काटकर सभी को 10-10 हजार रुपया से अधिक का जुर्माना लगाते हुए थाना में मामला दर्ज करवाया गया है.इधर बरबीघा बिजली विभाग द्वारा भी बड़े पैमाने पर क्षेत्र में बिजली चोरी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.


