बरबीघा विधानसभा के अलग-अलग गांव में कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे विधायक सुदर्शन कुमार

Please Share On

बरबीघा:-बरबीघा के वर्तमान जदयू विधायक सुदर्शन कुमार शुक्रवार को भी कई लोगो से मिलने पहुंचे.सबसे पहले वे जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष डॉक्टर अर्जुन प्रसाद के कैंसर पीड़ित पुत्र का हालचाल जानने उनके घर मधेपुर गए.उन्होंने डॉ अर्जुन प्रसाद को ढांढस बंधाते हुए हिम्मत से काम लेने के लिए कहा.गौरतलब हो कि डॉ अर्जुन प्रसाद के पुत्र पिछले 12 वर्षों से कैंसर रोग से ग्रसित है.विधायक ने कहा कि मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूं.

विधायक ने कहा कि मैंने अपने परिवार में भी इस पीड़ादायक दंश को झेला है. इसके बाद वे माउर ग्राम राजद नेता रवि कुमार के घर पहुंचे.रवि कुमार के पिता जी आदित्य शंकर सिंह की कुछ दिन पहले आकस्मिक निधन हो गई थी.शोक संपत परिवार से मिलकर उन्हें हो ढांढस बंधाते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना किया.उन्होंने कहा कि आदित्य शंकर बाबू एक समाजसेवी व्यक्ति से थे.उनका असमय जाना समाज के लिए अपूरणीय क्षति है.वहां से निकलकर मुख्य बाजार झंडा चौक पहुंचे जहां मृतक सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन प्रसाद सेठ के परिवार वालों से मिले. विधायक ने कहा कि अर्जुन प्रसाद सेठ के निधन से पूरे बाजार में एक सूनापन सा आ गया है.उनके जैसा सामाजिक कार्यकर्ता का जाना समाज के लिए बहुत बड़ी क्षति है. उन्होंने कहा कि परिवार को इस दुख की घड़ी में हिम्मत से काम लेना चाहिए. मौके पर जदयू नेता संतोष कुमार शंकु, कुणाल किशोर,दीपू कुमार, सहित अन्य लोग उपस्थित रहे



Please Share On