
बरबीघा:- नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के नारायणपुर मोहल्ला से देसी शराब के साथ एक महिला कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार महिला कारोबारी की पहचान शंभू चौधरी की पत्नी रिंकू देवी के रूप में की गई. इस संबंध में बरबीघा थाना अध्यक्ष सुनील दत्त ने

बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नारायणपुर मोहल्ला में छापेमारी किया था. लगभग एक लीटर देसी शराब के साथ महिला को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार महिला के खिलाफ मध्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने के बाद शुक्रवार तो उसे जेल भेज दिया गया. बताते चलें कि लाख प्रयास के बावजूद भी नारायणपुर मोहल्ला में देसी शराब का कारोबार रुकने का नाम नहीं ले रहा है. नारायणपुर मोहल्ले के अधिकांश लोग इस बीच शराब के धंधे में लिप्त है


