
Sheikhpura:-शेखपुरा जिले के अरियरी थाना के महुली ओपी के एक गांव में शौच के लिए निकली 8 वर्षीय नाबालिक बच्ची को पकड़ कर आरोपी युवक ने दुष्कर्म करने का प्रयास किया. हालांकि यह घटना शुक्रवार की सुबह 8:00 बजे की बताई जा रही है.बच्ची जैसे तैसे उसके चंगुल से निकलकर नग्न अवस्था में ही भागते हुए

गांव जा पहुंची थी. कुछ ग्रामीणों की नजर जब बच्ची के ऊपर पड़े तो उसे कपड़ा पहना कर घरवालों तक पहुंचाया. एक हिंदी दैनिक अखबार में छपी खबर के मुताबिक घटना की सूचना मिलते ही गांव के लोगों में आक्रोश फैल गया. पीड़ित परिवार के द्वारा मामले को लेकर स्थानीय थाना में जाकर जानकारी दी गई. घटना के बाद से गांव के दो गुट के बीच तनाव की स्थिति भी बनी हुई है. घटना के संबंध में बच्ची के परिजनों ने बताया कि शुक्रवार की सुबह करीब 8:00 बजे वह अपने घर से गांव के पश्चिम दिशा की ओर शौच के लिए गई हुई थी. बच्ची को अकेला पाकर गांव का ही एक 18 साल का युवक सन्नी ने उसे पकड़ लिया और निर्वस्त्र कर दिया.इसके बाद आरोपी दुष्कर्म का प्रयास करने लगा तभी बच्ची किसी तरह उसके चंगुल से निकलकर गांव की तरफ भाग निकली. गांव के नजदीक आते ही जब
महिलाओं ने उसे नग्न अवस्था में देखा तो उसे कपड़े से ढक कर घर तक पहुंचाया. मामले को लेकर बच्ची के परिजनों के द्वारा शेखपुरा जिले के अनुसूचित जाति थाना में आरोपी के विरुद्ध मामला दर्ज कराया गया है.वही बच्ची इस तरह डर गई है कि उसकी स्थिति नाजुक बताई जा रही है.ग्रामीणों ने बताया कि आरोपी फरार है. वह पहले भी ऐसी घिनौनी हरकत को अंजाम दे चुका है. आरोपी एक दबंग जनप्रतिनिधि का भांजा बताया जा रहा है.


