बरबीघा में जुए के अड्डे पर हुई छापेमारी आधा दर्जन से अधिक युवक पकड़ाए..थाने ले जाकर पुलिस कर रही पूछताछ

Please Share On

बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र में एक बार फिर से जुए के अड्डे पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई है. छापेमारी के दौरान आधा दर्जन से अधिक युवकों को रंगे हाथ पकड़ा गया है.रविवार को यह छापेमारी गुप्त रूप से संचालित फैजाबाद मोहल्ले में ईश्वर प्रसाद के मकान में चल रहे जुए के अड्डे पर की गई.बरबीघा थाना अध्यक्ष के साथ साथ

स्पेशल फोर्स के अलावा अन्य थानों की पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर बरबीघा में जुआ का संचालन किया जा रहा है. सूचना के आधार पर पुलिस फोर्स ने बताए गए मकान को चारों तरफ से घेर के छापेमारी अभियान चलाया. इस दौरान कुल 11 युवकों को जुआ खेलते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है. मौके से पुलिस ने एक लैपटॉप और लगभग एक दर्जन मोबाइल के साथ-साथ नगदी भी बरामद किया है. मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि जुआ के साथ-साथ साइबर क्राइम की संभावना भी हो सकती है. पुलिस द्वारा लैपटॉप और मोबाइल की पूरी तरह से जांच पड़ताल की जा रही है. फिलहाल पुलिस ने पूरी जानकारी देने से इनकार कर दिया है. थानाध्यक्ष ने बताया की जांच पड़ताल के बाद पूरी बात बताई जाएगी



Please Share On