कायाकल्प अवार्ड के तहत घाट कुसुम्भा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को किया गया सम्मानित

Please Share On

शेखपुरा. कायाकल्प अवार्ड 2021 -22 के तहत शेखपुरा के घाट कुसुंभा प्रखंड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को सम्मानित किया गया है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र घाट कुसुम्भा ने पूरे जिले में कायाकल्प अवार्ड में प्रथम स्थान हासिल किया है. इस संबंध में जानकारी देते हुए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर आशा ने बताया कि जिले के सभी छह प्रखंडों में घाट कुसुंभा प्रखंड प्राथमिक

स्वास्थ्य केंद्र को चयनित किया गया है. इसके लिए उन्होंने अस्पताल के सभी स्वास्थ्य कर्मचारियों को बधाई दी है. उन्होंने कहा सभी कर्मचारी के मेहनत का नतीजा है कि पूरे जिले में पीएचसी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है. इसके तहत पटना के ऊर्जा भवन में आयोजित कार्यक्रम में मैनेजर सुरेंद्र पासवान और उन्हें प्रशस्ति पत्र और शील्ड देकर सम्मानित किया गया है. इसके अलावा अस्पताल के बेहतर देखरेख के लिए 2 लाख रुपये का चेक भी प्रदान किया. जिसका 25% स्वास्थ्य कर्मियों के बीच वितरण के लिए दिया गया है बाकी 75% अस्पताल के ऊपर खर्च करने को मिला है. पटना के ऊर्जा भवन में आयोजित कार्यक्रम में बिहार कार्यपालक निदेशक के अलावा राज्य स्वास्थ्य समिति के अधिकारी स्टेट प्रोग्राम ऑफिसर डॉक्टर सरिता सहित अन्य लोगों के द्वारा सम्मानित किया गया है. उन्होंने बताया कि अस्पताल में साफ-सफाई चिकित्सा व्यवस्था, ओपीडी, इमरजेंसी, डिलीवरी में काफी सुधार हुआ है. क्वालिटी भी मेंटेन किया जा रहा है. जिसका परिणाम है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है डॉक्टर ने बताया कि कायाकल्प में प्रथम स्थान प्राप्त होने के बाद सभी कर्मियों में उत्साह का माहौल है और बेहतर काम कर इस सफलता को लगातार स्वास्थ्य केंद्र हासिल करता रहेगा



Please Share On