
Sheikhpura:- अवैध पत्थर और बालू की ढुलाई करते सात वाहनों को खनन विभाग और कसार थाना पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चलाकर धर दबोचने में सफलता पाई. लेकिन अवैध गिट्टी-पत्थर लदे चार ट्रैक्टरों को पत्थर माफिया खनन विभाग की टीम को चकमा देकर लेकर

भागने में भी सफल हो गए. जबकि कसार थाना पुलिस ने अवैध पत्थर और बालू की ढुलाई करते तीन वाहनों को पकड़ लिया. इस दौरान एक वाहन का चालक भी गिरफ्तार कर लिया गया. जिसके विरुद्ध प्राथमिकी अरियरी थाना में दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है. खनन विभाग के द्वारा भी चार फरार हुए वाहनों के चालक और मालिक के विरुद्ध एक फरारी का मुकदमा दर्ज कराई है. इस सम्बन्ध में कसार सहायक थाना के थानाध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि जिले के शेखपुरा – सुमका मुख्य सड़क मार्ग पर चांदी गांव के समीप खनन विभाग और स्थानीय थाना पुलिस द्वारा विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान पकड़े गए वाहनों पर बिना चालान का ओवरलोड गिट्टी पत्थर और बालू लदा मिला. गिरफ्तार वाहन चालक की पहचान निकटवर्ती नवादा जिला अंतर्गत वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के माफी गांव निवासी राजो यादव के पुत्र कौशल कुमार के रूप में
पहचान की गई है. पत्थर और बालू माफियाओं द्वारा सरकार को लाखो रुपए की राजस्व हानि पहुंचाते हुए बालू और पत्थर की ढुलाई की जा रही थी. गौरतलब है कि जिले में पत्थर और बालू माफिया काफी सक्रिय है.


