बरबीघा:-प्रखंड क्षेत्र के मालदह पंचायत अंतर्गत छोटी इस्माइलपुर गाँव में सामूहिक भोज के दौरान दबंगों द्वारा एक ही परिवार के कई लोगों को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया गया.इस घटना में रामजन्म पासवान का पुत्र अजीत कुमार और बृजनंदन पासवान का पुत्र चंद्रदीप पासवान गंभीर रूप से घायल हो गया. दबंगों द्वारा सिर पर
लाठी से प्रहार करने के कारण सिर फट गया था.मामले को लेकर मंगलवार की संध्या बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.घटना के संबंध में चंद्रदीप पासवान ने बताया कि उनके पड़ोस में कपिल बिंद की पत्नी की मौत हो गई थी. ब्रह्मभोज के लिए जगह नहीं रहने के कारण कपिल बिंद के द्वारा उनके चाचा अमलेश पासवान के छत पर भोज किया जा रहा था.इसी बात से नाराज होकर राजेंद्र बिंद और उसका पुत्र संटू बिंद अमलेश पासवान के साथ गाली गलौज करने लगा. बात बढ़ी तो राजेंद्र बिंद ने परिवार के कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर अमलेश पासवान के परिवार पर लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला बोल दिया. इस घटना में अमलेश पासवान का पुत्र अजीत कुमार, चंद्रदीप पासवान और अजीत कुमार के अलावा कुछ अन्य लोग घायल हो गए. यही नहीं जब गांव वाले बीच-बचाव करने के लिए वहां पहुंचे तब राजेंद्र बिंद का एक रिश्तेदार चंदन कुमार द्वारा डराने के लिए हवाई फायरिंग भी किया गया. पीड़ित पक्ष के द्वारा मामले को लेकर राजेंद्र बिंद, उसका पुत्र संटू बिंद, गणेश कुमार चंदन कुमार संदीप कुमार रोहित कुमार आदि को नामजद अभियुक्त बनाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि पुलिस घटना की सभी बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है.