इंडिया वॉलीबॉल टीम के कोच ने संत मेरिस के 5 बच्चों का प्रशिक्षण के लिए किया चयन..विद्यालय में दिखी खुशी

Please Share On

बरबीघा:-कला संस्कृति युवा विभाग पटना के तत्वाधान में एक दिवसीय वॉलीबॉल ओपन ट्रायल 3 जनवरी 2023 को पाटलिपुत्रा स्पोर्ट्स कंपलेक्स में आयोजित किया गया था. इस आयोजन में बिहार के लगभग सभी जिले के बच्चों ने भाग लिया था.जिससे कुल 84 बच्चों का चुनाव करना था. जिसमें 12 से 14 आयु वर्ग के बीच के कुल 42 जबकि 15 से 18 आयु वर्ग के कुल 42 बच्चों का का चुनाव किया गया.जिसमें बरबीघा के प्रतिष्ठित शिक्षण

संस्थान संत मैरिज स्कूल के 12 से 14 आयु वर्ग में 4 बच्चे सफल हुए.जिसमे अष्टम वर्ग से हरिओम कुमार,अविनाश कुमार और राजा कुमार जबकि सप्तम वर्ग से आर्यन कुमार का चयन हुआ.वही 15 से 18 आयु वर्ग में अष्टम वर्ग का छात्र कुणाल कुमार का चयन हुआ. सभी चयनित बच्चों का प्रशिक्षण इंडिया टीम के वॉलीबॉल कोच सह अर्जुन पुरस्कार एवं द्रोणाचार्य पुरस्कार से सम्मानित अंतरराष्ट्रीय वॉलीबॉल प्रशिक्षक जी० ई० श्रीधरण के देखरेख में आयोजित की जाएगी. यह प्रशिक्षण 25 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा.इस संबंध में प्राचार्य प्रिंस। पीजे ने बताया कि बिहार सरकार इस तरह का आयोजन कर बिहार में वॉलीबॉल खेल को बढ़ावा देना का काम कर रही है. ताकि बिहार के युवा भी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर राज्य और देश का नाम रोशन कर सकें.संस्थान के प्राचार्य प्रिंस पीजे ने कहा कि हमारी पूरी प्रयास है कि बच्चों की प्रतिभा को खोज कर उसे तराशने का काम किया जाए. संस्थान की निर्देशिका दीप्ति केएस ने कहीं की प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए विद्यालय प्रबंधन हर सहयोग करने के लिए तत्पर हैं. जरूरत है बच्चे अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करें.
संस्थान के खेल प्रशिक्षक शरद कुमार एवं राजीव रंजन ने कहा कि हम लोग विद्यालय के बच्चों में छिपी प्रतिभा को विभिन्न स्तर से खोजते हैं ताकि उस बच्चों को उसी विधा में भेजें जिसमे उसकी योग्यता है. ताकि वह अपनी योग्यता के अनुसार सत प्रतिशत प्रदर्शन कर सकें. संस्थान के सभी शिक्षकों ने सभी चयनित बच्चों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।



Please Share On