Barbigha:-बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी का बुधवार की संध्या बरबीघा पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. वे सड़क मार्ग के जरिए बरबीघा होते हुए जमुई की तरफ जा रहे थे. नगर क्षेत्र के गंगटी मोड़ पर पहुंचते ही कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया.स्वागत करने वाले में समाजसेवी अरविंद कुमार पूर्व नगर अध्यक्ष अजय कुमार
कांग्रेस नेता हरिशंकर कुमार उर्फ छोटी वार्ड पार्षद मनोज यादव, प्रिंस कुमार, प्रमोद चंद्रवंशी मोहब्बत पुर पंचायत के मुखिया राजीव कुमार,कुटौत पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुधीर सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे. इसके बाद भवन निर्माण मंत्री नगर क्षेत्र के श्री बाबू चौक पर पहुंचे जहां उन्होंने बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री डॉ श्रीकृष्ण सिंह के आदम कद प्रतिमा पर माल्यार्पण भी किया. इसके बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए आंकड़ों और पिछड़ों की राजनीति के साथ-साथ रामचरितमानस के मुद्दे पर भी खुलकर अपना बिचार रखा. उन्होंने रामचरितमानस को लेकर कहा कि राजनीति करने वालों को किसी भी धर्म पर टीका टिप्पणी करने करने का अधिकार नहीं है. किसी भी वर्ग के लोगों को किसी के धर्म पर कुछ बोल कर उन्हें आहत करना नहीं चाहिए. सभी लोगों के अपने अपने धर्म में विश्वास और आस्था छुपी होती है. वही मंत्री आलोक मेहता के बयान पर उन्होंने कहा कि उनके बयान को मीडिया ने तोड़ मरोड़ कर परोसा जा रहा है.देश के विकास में जितना योगदान अगड़ों की है उतना ही योगदान पिछड़ों का भी रहा है. देश और समाज तभी मजबूत होगा जब सभी लोग आपस में भाईचारे के साथ रहेंगे. हमें एक दूसरे की भावनाओं का कद्र करते हुए एक दूसरे का सम्मान भी करना चाहिए. वही उपेंद्र कुशवाहा के बयान पर उन्होंने पूरी तरह से चुप्पी साध लिया. उन्होंने कहा कि उपेंद्र
कुशवाहा को लेकर मुख्यमंत्री ने पहले ही अपना स्टैंड क्लियर कर चुके हैं.ऐसे में मुझे इस विषय पर बोलने की कोई विशेष आवश्यकता नहीं है. दूसरी तरफ बिहार में फिर से सियासी करवट लेने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह सब विपक्षी द्वारा उड़ाया जा रहा एक अफवाह है. महागठबंधन बिहार के विकास के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है. भविष्य में भी यह गठबंधन अटूट रहते हुए बिहा को एक नई दिशा देने का काम करेगा. मीडिया से मुखातिब होने के बाद वे सीधे बरबीघा प्रखंड क्षेत्र के मालदह गांव पहुंचे जहां पूर्व प्रमुख व दिग्गज कांग्रेसी नेता रहे स्वर्गीय राम नरेश बाबू के पुण्यतिथि समारोह में शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वर्तमान में राम नरेश बाबू जैसा सामाजिक व्यक्ति और जन नेता मिलना बहुत मुश्किल है. हमेशा समाज के हित में राजनीति करते हुए समाज को एक नई दिशा देने का काम किया था. हम जैसे लोगों को भी स्वर्गीय राम नरेश बाबू के विचारों से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए. मेरा बचपन स्वर्गीय राम नरेश बाबू के सानिध्य में ही बीता था. उनके साथ काफी समय बिताने का मुझे सौभाग्य प्राप्त है. काफी दिन तक मैं उनके घर में भी रहा था. मैं उनके लिए जीवन में जितना कर पाऊंगा उतना कम होगा.