बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा क्षेत्र के सकलदेव नगर मोहल्ले में संचालित माउंट एकेडमी विद्यालय में गणतंत्र दिवस के अवसर पर बच्चों को सम्मानित किया गया. इस संबंध में प्राचार्य संतोष कुमार ने बताया कि वार्षिक परीक्षा में प्रत्येक वर्ग से प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कार के रुप में बच्चों के
बीच कलम इंस्ट्रूमेंट बॉक्स डायरी इत्यादि बांटे गए.वार्षिक परीक्षा के साथ-साथ विभिन्न देश स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया. सभी सफल बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए प्राचार्य संतोष कुमार ने कहा कि इस तरह के आयोजन से बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.छोटी सी सफलता पर भी अगर बच्चों को प्रोत्साहित किया जाए तो वे आगे चलकर बड़ी से बड़ी सफलता हासिल कर लेंगे. बताते चलें कि विद्यालय में देश स्तरीय परीक्षा जैसे नवोदय नेतरहाट सिमुलतला आरके मिशन सैनिक इत्यादि की तैयारी कराई जाती है. यहां से हर साल दर्जनों बच्चे विभिन्न देश स्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा में भी सफल हो रहे हैं. बहुत कम समय में अपने मेहनत के दम पर विद्यालय ने एक अलग मुकाम हासिल किया है.मौके पर शुभम कुमार, प्रज्ञानंद, दिलीप कुमार,मो.हसन , रूस्तम कुमार, रोहित कुमार, एवं सलोनी कुमारी सहित अन्य शिक्षक व कर्मचारी भी उपस्थित रहे