बरबीघा:-बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री तथा वरिष्ठ जदयू नेता अशोक चौधरी का गुरुवार को भी लगातार जिले में जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया.जमुई से लौटने के दौरान सबसे पहले वे जिला मुख्यालय में एमएलसी अजय सिंह के साथ सर्किट हाउस में पहुंचे.इस दौरान पार्टी के जिला अध्यक्ष तथा पूर्व विधायक रणधीर
कुमार सोनी तथा जिलाधिकारी सावन कुमार से मुलाकात कर जिले में विकास कार्यों को लेकर चल रही गतिविधियों पर चर्चा किया.इस दौरान रणधीर कुमार सोनी ने जिला मुख्यालय में एक ऑडिटोरियम बनाने का भी मांग रखा.इस पर अपनी सहमति जताते हुए मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि जल्द से जल्द इस दिशा में काम किया जाएगा.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपेंद्र कुशवाहा को बताया किराएदार
मंत्री अशोक चौधरी ने जिला मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जहां उन्होंने महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक होने की बात कही वहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी में ही किराएदार बता दिया.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सुर में सुर मिलाते हुए उन्होंने कहा कि वे जिनको साथ लेकर पार्टी में आए उनको साथ लेकर पुनः पार्टी से जा सकते हैं. उन को साथ रखने के लिए कोई पहल नहीं किया जाएगा.किराएदार को साथ नहीं रखा जाता उसका जब मन करता मकान छोड़ कर चला जाता है. उन्होंने कहा कि उपेंद्र कुशवाहा पार्टी में परमानेंट रहने वाले नेता हो ही नहीं सकते.उन्हें विपक्ष का नेता बनाया और राज्यसभा का सांसद बनाया गया लेकिन तब भी वे पार्टी से भाग गए थे. मैं पार्टी को धर्मशाला की तरह समझते हैं. उनको जहां अच्छा धर्मशाला मिले अपने समर्थकों के साथ चले जाए.
बरबीघा में भी हुआ जगह-जगह स्वागत
इसके बाद वे सीधे बरबीघा प्रखंड के पिंजड़ी गाँव पहुंचे.जहां कई सारे पुराने कार्यकर्ताओं से रूबरू होते हुए उनका हालचाल जाना. कार्यकर्ताओं से मिलने जुड़ने के बाद कांग्रेसी नेता संजीत कुमार के घर में बैठकर सभी के साथ प्रेम पूर्वक खाना भी खाया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अशोक चौधरी आज जहां भी है, उसमें बरबीघा बालों का बहुत बड़ा योगदान है. यहां के हर एक लोगों से मुझे बेहद प्यार और सम्मान मिलता रहा है.मैं हमेशा बरबीघा वासियों का कर्जदार रहूंगा.प्रयास करूंगा कि वह हमेशा उनके काम आता रहूं. इसके उपरांत पूर्व वार्ड पार्षद असर्फी मांझी की अगुवाई में गंगटी के पास भी भव्य स्वागत किया गया.वहां से निकल कर वे बरबीघा प्रखंड के मिर्जापुर गांव अपने पुराने कार्यकर्ता प्रकाश चौधरी के घर पहुंचे.वहां पर उनसे उन्हें के समाज के कुछ ग्रामीण महिलाओं ने उनसे ताड़ी को पुनः बिहार में चालू करवाने का मांग कर डाला.महिलाओं ने कहा कि नीरा नहीं के बराबर बिकता है. ताड़ी हम लोगों का परंपरागत पेशा रहा है.ताड़ी बंद होने से हम लोग बेरोजगार हो गए हैं. जिस पर अशोक चौधरी ने कहा कि आप लोगों के लिए नए रोजगार का सृजन किया जाएगा.ताड़ी को चालू करवाना बिहार में गैरकानूनी है.वही गांव में आठवीं कक्षा तक विद्यालय करने तथा सामुदायिक भवन बनाने की डिमांड ग्रामीणों के द्वारा की गई जिस पर उन्होंने सहमति जताते हुए इस दिशा में उचित पहल करने का भरोसा दिया. मौके पर पूर्व विधायक रणधीर कुमार सोनी, शंभू यादव, अरविंद कुमार, गोपाल कुमार, अजय कुमार,हरिशंकर कुमार छोटी ,प्रिंस कुमार, पवन किशोर चुन्नू,,रंजीत कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे