Barbigha:-नगर परिषद बरबीघा के थाना चौक पर आगामी 29 जनवरी यानी कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का बेहद ही भव्य पूर्ण तरीके से प्रसारण किया जाएगा.कार्यक्रम का आयोजन “मन की बात” कार्यक्रम के बरबीघा नगर प्रभारी वरुण कुमार के देखरेख में किया जाएगा. इस कार्यक्रम में भाजपा के
जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार जिला महामंत्री संजय सिंह उर्फ कारु सिंह सहित भाजपा के तमाम जिले भर के बड़े नेता इस कार्यक्रम में शामिल होंगे. भाजपा नेता वरुण कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में बड़े से एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन का बात का प्रसारण थाना चौक पर सुबह 11:00 बजे से किया जाएगा. इस कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ताओं के साथ-साथ लोगों के शामिल होने की संभावना है. उन्होंने आम जनता से भी अपील करते हुए प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने का आग्रह किया है. बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के तहत देशभर में चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं के अलावा देश के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की चर्चा करने के साथ-साथ देश के विकास में अपना सहयोग देने वाले आम लोगों की भी चर्चा करते हैं. प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के जरिए जनता से सीधे जुड़ते हैं.