राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय में हुआ चोरी.. असामाजिक तत्वों ने ताला तोड़कर घटना को दिया अंजाम

Please Share On

शेखपुरा:-असामाजिक तत्वों के द्वारा जिला मुख्यालय के तरछा मोहल्ला में स्थित आरएसएस कार्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. इस संबंध में जिला प्रचारक अनिकेत कुमार ने बताया कि बुधवार को सुबह कार्यालय में ताला लगाकर वे गांव-गांव घूमकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक के प्रचार प्रसार में गए हुए थे. प्रचार-प्रसार के बाद संध्या

6:00 बजे के आसपास जब वे लौटे तो देखा कार्यालय के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. कार्यालय के अंदर प्रवेश किया तो देखा कार्यालय का सारा अलमीरा और गोदरेज टूटा हुआ है. समान भी जहां-तहां बिखरा हुआ था. जांच करने पर पाया गया कि चंदा द्वारा विकसित किया गया ₹25000 नगद,घड़ी,स्पीकर सहित कुछ जरूरी कागजात कि असामाजिक तत्वों ने चोरी कर ली है.मामले को लेकर गुरुवार को सुबह में नगर थाना शेखपुरा में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया गया है. वह इस चोरी की घटना के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन के प्रति रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिला में अब गुंडाराज स्थापित हो गया है. दिनदहाड़े लोगों को लूटने के साथ-साथ अब ऑफिस और घरों को भी निशाना बनाया जा रहा है. मामले को लेकर जिला कार्यवाह अनिल कुमार, सह कार्यवाह अभय कुमार जिला प्रचारक अनिकेत कुमार सहित अन्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जल्द से जल्द अपराधियों को पकड़ने की मांग की है. जिला कार्यवाह अनिल कुमार ने कहा कि अगर मामले को लेकर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो ऐसे में अपराधियों का मनोबल और बढ़ेगा.भविष्य में किसी बड़ी घटना को पुनः अंजाम भी दिया जा सकता है.



Please Share On