Barbigha:-साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में इस बार गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी लोगों ने कम से कम प्रत्येक वर्ष पांच पेड़ लगाने का संकल्प लिया.यह आदर्श संकल्प लिया गया साईं ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के छात्रों तथा शिक्षकों के द्वारा.ज्ञातव्य हो कि देश अपना 74वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. इस अवसर पर साईं ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के प्रांगण में सुबह से ही धूमधाम का माहौल रहा. ज्ञात हो कि सरस्वती पूजा और गणतंत्र दिवस दोनों ही त्यौहार एक ही दिन संपन्न होने थे.इसको लेकर के
विद्यार्थियों में बड़ा ही हर्ष उल्लास का वातावरण था. इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष अंजेश कुमार ने झंडोत्तोलन किया और अपने साधुवाद व शुभकामना संदेश में उन्होंने लोगों से कम से कम पांच वृक्ष लगाने का संकलप दिलाया. आयोजन के दौरान संस्थान के H.O.D.बलदेव प्रसाद ,बीएड संकाय से सर्वेश कुमार राय, रवींद्र कुमार, राकेश कुमार ,मोहम्मद फतेह उल्लाह खान , तथा साईं पब्लिक स्कूल से डायरेक्टर अजय कुमार ,प्राचार्य उमा शंकर विद्यार्थी , शिक्षक राहुल कुमार, प्रीति कुमारी ,कोमल भारती ,आरती कुमारी ,निलेश कुमार ,सपना कुमारी,,रंजय कुमार , उदय कुमार इत्यादि तथा साईं कॉलेज ऑफ फार्मेसी की तरफ से अमित कुमार, दिवाकर दास ,संदीप पांडा ,सांभा सरकार ,आदि लोगों की गरिमामय उपस्थिति रही. संस्थान के सिंडिकेट से राजाराम ,रघुवीर शंकर, आसित अमन व कंप्यूटर संकाय से हर्षवर्धन,छोटी तथा library से अदिबा आज़मी की उपस्थिति रही. इस अवसर पर बच्चों में हर्षोल्लास का भाव था और समारोह के अंत में बच्चों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया.