(शेखोपुर सराय से अमित कुमार की रिपोर्ट)शेखपुरा जिला के शेखोपुर सराय थाने की पुलिस ने शुक्रवार की रात्रि बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब तस्कर पिता-पुत्र को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई प्रखंड क्षेत्र के महबतपुर गांव में की गई है. छापेमारी के दौरान पुलिस ने सुखदेव पांडे के पुत्र अंबिका
पांडे और अंबिका पांडे के पुत्र दीपक पांडे को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.मामले को लेकर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि दोनों के पास से विभिन्न ब्रांड का 13 बोतल विदेशी शराब के अलावा एक केन बियर भी बरामद किया गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अंबिका पांडे के द्वारा क्षेत्र में शराब की होम डिलीवरी की जा रही है. इसी के आधार पर देर रात्रि उसके घर पर छापेमारी किया गया. घर की तलाशी लेने के दौरान घर में छुपा कर रखा गया विभिन्न ब्रांड का 20 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया. पुलिस ने तुरंत दोनों बाप बेटे को शराब के साथ गिरफ्तार किया और थाने ले कर चली गई.उन्होंने बताया कि दोनों के विरुद्ध मद्य निषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेजा जाएगा. वहीं ग्रामीण सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंबिका पांडे कुछ महीने पहले ही शराब तस्करी के मामले में जेल से छूट कर गांव पहुंचा था. गया में जीआरपी ने उसे विदेशी शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा था. इस मामले में उसे लगभग 3 महीने तक जेल में गुजारने पड़े थे. अब गांव आते ही फिर से शराब के कारोबार में जुट गया था. लेकिन शेखोपुर सराय थाने की पुलिस ने दोनों बाप बेटे के मंसूबे पर पानी फेरते हुए विदेशी शराब के साथ एक बार फिर से दोनों को गिरफ्तार कर लिया. बताते चलें कि महब्बतपुर गांव में विभिन्न मामलों को लेकर शेखोपुर सराय थाने के पुलिस लगातार छापेमारी अभियान चला रही है.