जिले में नई मतदाता सूची का हुआ प्रकाशन..5 लाख के करीब पहुंचा मतदाताओं की संख्या

Please Share On

शेखपुरा. निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला निर्वाचन विभाग द्वारा मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है. नये मतदाता सूची जिला वेबसाइट के साथ-साथ राज्य और केंद्रीय चुनाव आयोग के पोर्टल पर ऑनलाइन कर दिया गया है. इसके अलावा सभी अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर भी इसका प्रदर्शन किया गया है. नयी मतदाता सूची में 1379 नए मतदाताओं का नाम जोड़ा गया है.

हालांकि पिछले साल से इस नए मतदाता सूची में कुल 2290 मतदाताओं की वृद्धि देखी जा रही है. जिले में मतदाता का प्रतिशत कुल जनसंख्या का 60% है, जबकि
लिंगानुपात में प्रति 1000 पुरुषों पर महिलाओं की संख्या 916 दर्ज की गई है. पहले यह संख्या 915 थी.जिले केनवीनतम मतदाता सूची में 2252 दिव्यांग मतदाताओं का नाम भी अंकित किया गया है.



जिले में मतदाताओं की संख्या पहुंचा 4 लाख 95 हजार 30:

इस संबंध मेंआधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 4 लाख 95 हजार 30 दर्ज की गई है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की
संख्या 2 लाख 58 लाख 316 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 2 लाख 36 हजार 714 है. इसी प्रकार शेखपुरा
विधानसभा में कुल मतदाता की संख्या 2 लाख 63 हजार 085 है, जिसमें पुरुष मतदातां की संख्या 1लाख 37
हजार 151, जबकि महिला मतदाता की संख्या 1 लाख 25 हजार 934 है. जबकि बरबीघा विधानसभा क्षेत्र में
कुल मतदाता की संख्या 2 लाख 31 हजार 943 है. जिसमें पुरुष मतदाता की संख्या 1 लाख 21 हजार 165 और महिला मतदाता की संख्या 1 लाख 10 हजार 778 है.

दावा आपत्ति से जुड़े 2352 मामले

निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची के प्रारूप के प्रकाशन के बाद उस पर मांगी गई दावा आपत्ति के दौरान कुल 2 हजार 352 महिलाओं ने अपना नाम जोड़ने के लिए आवेदन दिया. जबकि इस दौरान 2 हजार 533 लोगों के नाम काटने का भी आवेदन प्राप्त हुआ. पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले के सभी 530 मतदान केंद्रों से सभी मामलो में जैसे नाम जोड़ने, हटाने आदि में 4 हजार
823 आवेदन प्राप्त हुए थे. गौरतलब है कि प्रत्येक साल एक जनवरी को आधार मानते हुए नए मतदाताओं के
नाम जोड़ने और मृत स्थांतरित आदि लोगों के नाम काटने का कार्य किया जाता है. इस बार एक जनवरी के स्थान
पर निर्वाचन आयोग ने 27 जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया है. इस कार्यक्रम के तहत जिले के सभी मतदान केंद्रों पर बीएलओ द्वारा लगातार विशेष शिविरों के आयोजन के अलावा घर-घर जाकर भी योग्य पात्र लोगों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने का काम किया गया.

Please Share On