साईं ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में राजनीति एवं चुनाव सुधार विषय पर कार्यशाला का होगा आयोजन मुख्य अतिथि के रुप में मंत्री अशोक चौधरी सहित अन्य लोग होंगे शामिल

Please Share On

बरबीघा:-साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन में ‘राजनीति एवं चुनाव सुधार’ विषय पर सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है. 27 जनवरी को शुरू होने वाला यह कार्यशाला आगामी दो फरवरी तक चलता रहेगा. इस कार्यशाला में महाविद्यालय के सभी छात्र उत्साह पूर्वक भाग ले रहे हैं. चयनित छात्रों का प्रस्तुतीकरण एवं पुरस्कार वितरण कार्यशाला के अंतिम दिन यानी 2 फरवरी को

समापन समारोह में किया जाएगा. इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ अशोक चौधरी (भवन निर्माण मंत्री, बिहार सरकार), सुमित कुमार सिंह ( विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री, बिहार सरकार) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में अजय कुमार सिंह (सदस्य ,बिहार विधान परिषद) होंगे.कार्यशाला की अध्यक्षता साई ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के अध्यक्ष अंजेश कुमार के द्वारा किया जायेगा.साथ ही साथ मां माहेश्वरी क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन समारोह एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम मेंहुस उच्च विद्यालय के प्रांगण में होगा. इस संबंध में अंजेश कुमार ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र छात्राओं को राजनीति एवं लोकतंत्र की खूबसूरती से रूबरू करवाना है.जब तक नई पीढियां राजनीति का मूल उद्देश्य नहीं समझेंगे तब तक लोकतंत्र का भी सही उद्देश्य सफल नहीं होगा.



Please Share On