
बरबीघा:-नगर परिषद बरबीघा के थाना चौक पर रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का बेहद ही भव्य पूर्ण तरीके से प्रसारण किया गया.कार्यक्रम का आयोजन “मन की बात” कार्यक्रम के बरबीघा नगर प्रभारी वरुण कुमार के देखरेख में किया गया.इस कार्यक्रम में भाजपा के

जिलाध्यक्ष सुधीर कुमार जिला महामंत्री सह मन की बात कार्यक्रम के जिला प्रभारी संजय सिंह उर्फ कारु सिंह, आनंद प्रकाश ओबीसी मोर्चा जिला प्रभारी बलराम आनंद, जिला कार्यसमिति सदस्य स्वराज सिंह, रॉकी कुमार, विकाश पासवान, आशा देवी, रानी कुमारी सहित भाजपा के जिले भर के बड़े नेता इस कार्यक्रम में शामिलहु



ए.भाजपा नेता वरुण कुमार ने बताया कि इस कार्यक्रम में बड़े से एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन का बात का प्रसारण थाना चौक पर सुबह 11:00 बजे से किया गया. इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं के साथ-साथ सैकड़ो लोग शामिल हुए. इस बार मन की बात कार्यक्रम के तहत लोगों से प्रधानमंत्री ने उचित कचरा प्रबंधन को अपनाने का आग्रह किया.उन्होंने कहा कि उचित कचरा प्रबंधन से जहां पर्यावरण को साफ और स्वच्छ रखने में मदद मिलेगी वहीं कचरे से भी कई जनउपयोगी चीजें बनाई जा सकती है.बताते चलें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम के तहत देशभर में चल रहे विभिन्न सरकारी योजनाओं के अलावा देश के विकास के लिए किए जा रहे कार्यों की चर्चा करने के साथ-साथ देश के विकास में अपना सहयोग देने वाले आम लोगों की भी चर्चा करते हैं. यह आम लोगों के लिए भी काफी जन उपयोगी और सदुपयोगी होता है.प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के जरिए जनता से सीधे जुड़ते हैं. इस अवसर पर किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य वरुण कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री जी ने कहा कि कचरे का सदुपयोग कर पर्यावरण को स्वच्छ बनाने का काम करना चाहिए.
