हथियार का शौक रखने वाले तीन युवकों को बरबीघा पुलिस ने किया गिरफ्तार 20 जिंदा कारतूस और एक देशी पिस्टल बरामद

Please Share On

Barbigha:-बरबीघा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए नगर क्षेत्र के कोयरीबीघा और नारायणपुर मोहल्ला के तीन लोगों को एक देसी पिस्टल और 20 जिंदा कारतूस के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधीक्षक द्वारा जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार बरवीघा थाना की

गश्ती दल जब दिनांक रविवार की रात्रि में थी तो उसी दौरान रात्रि लगभग 2:00 उन्हें गूप्त सूचना प्राप्त हुई कि क्षेत्र में कई युवक अवैध हथियार रखते हुए साथ में लेकर घूमते रहते हैं. सूचना का सत्यापन होने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुये बारी-बारी से उन सभी व्यक्तियों के घर पर छापेमारी की गयी.छापेमारी कोयरीविगहा निवासी स्वर्गीय रामजजन पासवान के पुत्र रौशन कुमार के पास
कारतूस तथा एक मोवाईल बरामद हुआ. इसके बाद इसी मोहल्ला के विनोद कुमार के पुत्र अंकित कुमार के घर में भी छापेमारी की गई जहां से पुलिस को केवल एक मोबाइल बरामद हुआ. पुलिस ने जब दोनों से कड़ाई से पूछताछ किया तब नारायणपुर मोहल्ला निवासी प्रभु चौधरी के पुत्र प्रशांत उर्फ पिंटू के घर में भी छापेमारी की गई.छापेमारी के दौरान पिंटू के कमरे में बिस्तर के नीचे छुपा के रखा गया एक देसी पिस्टल बरामद किया गया. साथ हीं छापेमारी के क्रम में उक्त तीनों व्यक्तियों को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया है. इस संदर्भ में बरवीघा थाना काण्ड सं० -53 / 23, धारा- 25 (1- बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत दर्ज करते हुये अनुसंधान की कार्रवाई प्रारम्भ की गयी है. थानाध्यक्ष सुनील दत्त ने बताया कि तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए जेल भेज दिया गया.



Please Share On